24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरौंदा-2014 : बड़ी संख्या में लोग आये, सराहना की

-लोगों ने घरों की बुकिंग करायी, प्लॉट का एडवांस दिया, लोन की सुविधा का लाभ उठाया रांचीः प्रभात खबर और रेडियो धूम का दो दिवसीय प्रोपर्टी फेयर घरौंदा-2014 संपन्न हो गया. इसका आयोजन क्लब रोड स्थित मिलन पैलेस में किया गया था. घरौंदा मेले में रविवार को बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की. सैकड़ों […]

-लोगों ने घरों की बुकिंग करायी, प्लॉट का एडवांस दिया, लोन की सुविधा का लाभ उठाया

रांचीः प्रभात खबर और रेडियो धूम का दो दिवसीय प्रोपर्टी फेयर घरौंदा-2014 संपन्न हो गया. इसका आयोजन क्लब रोड स्थित मिलन पैलेस में किया गया था. घरौंदा मेले में रविवार को बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की. सैकड़ों लोगों ने नये घर की बुकिंग करायी. प्लॉट का एडवांस दिया. बैंकों से मिलनेवाले लोन की सुविधा का लाभ उठाया. स्टॉल लगानेवालों ने आयोजन की सराहना की. घरौंदा देखने आये लोगों ने इसे जानकारी का खजाना और एक छत के नीचे कईऑप्शन मिलने की बात कही. इस मौके पर सीनियर और जूनियर ग्रुप के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मेहंदी प्रतियोगिता में पूजा विजेता बनीं.

पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता

सीनियर ग्रुप : 1. अंकित कुमार 2. ऋषि गुप्ता 3. शशांक

जूनियर ग्रुप : 1. चारू स्मिता 2. अदिबा बाली 3. अलिया वाली

ड्रॉ के विजेता

मेला में आनेवाले लोगों के लिए एक ड्रा का आयोजन किया गया था. इसके प्रायोजक जापान होम अपलायंस थे. इसके विजेता इस प्रकार रहे.

मेगा ड्रा : रतन अग्रवाल कांके,

लक्की ड्रा : मो वसीम कांके, कमलेश रातू रोड, अमर पतरा टोली, मो महबूब मसजिद नगर, सुधीर हरमू.

स्टॉलधारियों को मिला बढ़िया रिस्पांस

हरिओम कंस्ट्रक्शन एंड मार्केटिंग : पूछताछ-60, सकारात्मक रिस्पांस : 25, स्कीम : जमीन व घर पर 51 हजार व टैब, जमीन पर टैब मुफ्त.

मां डेवलपर्स : पूछताछ : 60 से अधिक, बुकिंग : चार (घर), जमीन-30 डिसमिल.

ग्रीन इस्टेट्स : पूछताछ : 140, बुकिंग : 60.

आस्था सर्विसेस व अमन प्रोजेक्ट : पूछताछ : 100, सकारात्मक रिस्पांस : 30, छूट : कुल राशि में 50 हजार की छूट़

एसबीआइ : पूछताछ : 30-35, सकारात्मक रिस्पांस : सात से आठ.

बैंक ऑफ बड़ौदा : पूछताछ : 30, छूट : प्रोसेसिंग चार्ज फ्री, रिस्पांस : सकारात्मक

महल इंडस्ट्री : पूछताछ : 100, बुकिंग : चार, रिस्पांस : बहुत अच्छा

राजवीर इंफ्राकॉन प्रा लिमिटेड : पूछताछ : 70, बुकिंग : 15.

इंडिया ओवरसीज बैंक : पूछताछ : 25, सकारात्मक रिस्पांस : पांच.

कशिश डेवलपर्स : पूछताछ : 50, आधा दर्जन ने साइट विजिट किया, 10 से अधिक बुकिंग

एलआइसी हाउसिंग : पूछताछ : 40, रिस्पांस : काफी अच्छा रहा.

आर्या होम्स : पूछताछ : 300, बुकिंग : पांच, रिस्पांस : बहुत अच्छा

दिव्या कंस्ट्रक्शन : पूछताछ : 70, बुकिंग : आधा दर्जन, सकारात्मक रिस्पांस : 10

सूर्या निर्मल : पूछताछ : 50, सकारात्मक रिस्पांस : 11.

सिंह इंजीकॉन : पूछताछ : 40.

लीव प्योर : पूछताछ : 40 से 50, वितरक : हिंदुस्तान ग्लास एजेंसी अपर बाजार.

अग्रवाल प्रोपर्टी डीलर : पूछताछ : 300, बुकिंग : दिल्ली में चार, कोलकाता में सात, रांची के लिए 10 की बुकिंग. विशेषता : बड़ी कंपनी सुपर टेक से मिल कर कई प्रोजेक्ट पर काम.

इंडियन ओवरसीज बैंक : प्लॉट, घर, फ्लैट, बंगला निर्माण पर ऋण. 75 लाख तक ब्याज दर 10.25 तथा इससे ऊपर 10.50 फीसदी ब्याज दर, महिलाओं को 0.25 प्रतिशत विशेष छूट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें