रांचीः झारखंड राज्य मुद्रांक विक्रेता संघ का राज्यस्तरीय सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुबोधकांत सहाय उपस्थित थे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुद्रांक विक्रेताओं की समस्याओं का समाधान किया जायेगा.
उन्होंने घोषणा की कि मुद्रांक विक्रेताओं के बैठने के लिए कार्यालय के स्थायी निर्माण के लिए वे सांसद फंड से राशि उपलब्ध करायेंगे. सम्मेलन में संघ की ओर से कई समस्याओं पर विचार किया गया. मुद्रांक विक्रेताओं के कमीशन की दर बढ़ाने (अभी यह 1978 की दर से मिल रहा है), मुद्रांक विक्रेताओं के बैठने के लिए स्थायी जगह उपलब्ध कराने, मुद्रांक विक्रेताओं को बीमा, चिकित्सा का लाभ देने व सेवानिवृत्ति का लाभ देने की मांग की गयी. इस अवसर पर संघ के अमित कुमार ने कहा कि मुद्रांक विक्रेता सरकार के लिए राजस्व संग्रह में अपना जीवन व्यतीत कर देते हैं, फिर भी सरकार की ओर से उन्हें कोई सुविधा नहीं मिलती है.
अन्य वक्ताओं ने भी सम्मेलन को संबोधित किया. इस अवसर पर अध्यक्ष रियाजुल इसलाम, प्रदेश सचिव संपत लाल, महामंत्री पराशर चौधरी, कोषाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, अशोक कुमार सिंह, कुंदन सहित अन्य उपस्थित थे.