पूरे राज्य में रथ भेजा जायेगा, जो स्लम बस्तियों में लोगों काे जागरूक करेगा. हमारा लक्ष्य है कि झारखंड में एक भी व्यक्ति निरक्षर न रहे. झारखंड शिक्षा परियोजना के निदशेक मुकेश कुमार ने कहा कि इस योजना से अधिक-से-अधिक लोग जुड़े इसके लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जायेगा. अगर किसी बस्ती का कोई बच्चा स्कूल नहीं जाता है, तो इसकी जानकारी व्हाट्सएप पर दी जा सकती है. मौके पर झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Advertisement
अच्छी पहल: शिक्षा मंत्री ने की पंख योजना की शुरुआत, बच्चे नहीं जाते हैं स्कूल तो फोटो व्हाट्सएप करें
रांची/ हटिया: शहर के स्लम इलाकों में रहनेवाले बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए मंगलवार को पंख कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. इसके तहत वैसे बच्चे जो स्कूल नहीं जाते है, उन्हें स्कूल से जोड़ा जायेगा. इसमें लोगों से भी मदद ली जायेगी. झारखंड शिक्षा परियोजना सोशल मीडिया का भी सहारा लेगा. इसके लिए […]
रांची/ हटिया: शहर के स्लम इलाकों में रहनेवाले बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए मंगलवार को पंख कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. इसके तहत वैसे बच्चे जो स्कूल नहीं जाते है, उन्हें स्कूल से जोड़ा जायेगा. इसमें लोगों से भी मदद ली जायेगी. झारखंड शिक्षा परियोजना सोशल मीडिया का भी सहारा लेगा. इसके लिए परियोजना द्वारा व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. अगर किसी इलाका में छह से 14 वर्ष का कोई बच्चा स्कूल नहीं जाता है, तो कोई भी व्यक्ति उस बच्चे का फोटो व जानकारी व्हाट्सएप पर डाल सकते है.
शिक्षा विभाग द्वारा गठित उड़न दस्ता बच्चे के अभिभावक से संपर्क कर उसका स्कूल में नामांकन सुनिश्चित करायेगा. मोबाइल नंबर 8210904971 व 8210899386 पर व्हाट्सएप किया जा सकता है. योजना की शुरुआत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की मंत्री डॉ नीरा यादव ने हटिया हरिजन मुहल्ला स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में की. शिक्षा मंत्री ने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा का प्रचार-प्रसार आवश्यक है. शिक्षा के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement