आजसू सदस्यों के इस अमर्यादित व्यवहार से क्षुब्ध विवि के कुलपति ने विवि में काम नहीं करने और अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही. जबकि डीएसडब्ल्यू डॉ सतीश चंद्र गुप्ता ने कुलपति को छात्र संघ चुनाव कार्य से उन्हें मुक्त करने से संबंधित इस्तीफा सौंप दिया. हालांकि डॉ गुप्ता ने अपने इस्तीफा में स्वास्थ्य कारणों से चुनाव कार्य से अलग रखने की बात कही है. आजसू सदस्यों द्वारा हंगामा किये जाने पर विवि प्रशासन को मुख्यालय में पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस के पहुंचते ही आजसू के सभी सदस्य कुलपति कार्यालय कक्ष से बाहर निकल गये.
Advertisement
इस माहौल में काम करना है मुश्किल, दूंगा इस्तीफा
रांची : छात्र संघ चुनाव में नियम के विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाते हुए अाजसू सदस्यों ने सोमवार को दिन के 10 बज कर 35 मिनट से दिन के 11.45 मिनट तक रांची विवि मुख्यालय में कुलपति कार्यालय कक्ष में जम कर हंगामा किया. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय, डीएसडब्ल्यू डॉ सतीश चंद्र गुप्ता, […]
रांची : छात्र संघ चुनाव में नियम के विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाते हुए अाजसू सदस्यों ने सोमवार को दिन के 10 बज कर 35 मिनट से दिन के 11.45 मिनट तक रांची विवि मुख्यालय में कुलपति कार्यालय कक्ष में जम कर हंगामा किया. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय, डीएसडब्ल्यू डॉ सतीश चंद्र गुप्ता, प्रॉक्टर डॉ दिवाकर मिंज को आजसू सदस्यों ने काफी जलील किया. गाली-गलौज की. घूस ले कर काम करने तक का आरोप लगाया. इस दौरान डीएसडब्ल्यू के साथ धक्का-मुक्की भी की. डीएसडब्ल्यू को खींच कर बाहर ले जाने का प्रयास किया.
एकेडमिक एरियर की बात कह किया हंगामा : आजसू के हरीश कुमार, राहुल सिंह सहित अन्य सदस्यों ने डीएसडब्ल्यू से कहा कि विवि ने नियम विरुद्ध रांची कॉलेज से उनके समर्थित उम्मीदवारों का एकेडमिक एरियर का हवाला देकर नामांकन रद्द कर दिया है, जो गलत है. जबकि कुलपति व डीएसडब्ल्यू ने स्पष्ट किया कि कॉलेज द्वारा लिंग्दोह कमेटी व सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में ही कार्रवाई की गयी है. किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. विवि ने इस बाबत कानूनी राय भी ले ली है. इसमें भी कार्रवाई को नियमानुसार बताया गया है. नियमानुसार सेमेस्टर बैक होने पर उसकी उम्मीदवारी मान्य नहीं होगी. वीसी व डीएसडब्ल्यू की बात सुनने के बाद आजसू सदस्य अौर भड़क गये. वे बार-बार कह रहे थे कि विवि व कॉलेज ने गलत किया है. विवि माफी मांगे. कुलपति ने यह भी कहा कि विवि ने कोई गलती नहीं की है, अगर कुछ हुअा है, तो विवि की तरफ से माफी मांगते हैं.
पुलिस के बुलाने पर भी खफा थे आजसू सदस्य : मुख्यालय में पुलिस बुलाने पर भी आजसू सदस्य काफी खफा थे. उन लोगों का कहना था कि विवि छात्रों की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है. इस मुद्दे पर आजसू सदस्यों व प्रॉक्टर डॉ दिवाकर मिंज के बीच काफी देर तक तू-तू-मैं-मैं हुई.
एनएसयूअाइ, झाछामो, झाछासं के सदस्य मिले वीसी से : आजसू द्वारा हंगामा किये जाने के थोड़ी देर बाद ही एनएयूआइ, झारखंड छात्र मोरचा व झारखंड छात्र संघ के सदस्य विवि मुख्यालय पहुंचे अौर कुलपति, डीएसडब्ल्यू, प्रॉक्टर से मिले. एनएसयूआइ की तरफ से कुमार राजा, रौशन कुमार, झारखंड छात्र मोरचा की तरफ से तनुज खत्री, झारखंड छात्र संघ की तरफ से एस अली सहित कई सदस्यों ने कुलपति से इस्तीफा नहीं देने का आग्रह किया. साथ ही डीएसडब्ल्यू के इस्तीफे को भी स्वीकार नहीं करने की बात कही. सदस्यों ने कुलपति को आश्वस्त किया कि वे चुनाव कार्य संपन्न करायें. सभी संगठन उनके साथ हैं.
आजसू चुनाव में विवि काे सहयोग करेगा : अखिल भारतीय छात्र संघ (आजसू) ने विवि के कुलपति से मिल कर कहा है कि संघ विवि चुनाव में विवि काे सहयोग करेगा. हरीश कुमार, कुश कुमार के नेतृत्व में आजसू के सदस्यों ने कुलपति से मिल कर कहा कि विवि प्रशासन द्वारा नियम-परिनियम को सही ढंग से छात्रों के समक्ष नहीं रखा गया, जिससे कई छात्र चुनाव में भाग लेने से वंचित रह गये हैं. विवि के डीएसडब्ल्यू ने इस भूल के लिए इसकी नैतिक जिम्मेवारी ली.
राज्यपाल को घटना की जानकारी दूंगा : वीसी
कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय आजसू सदस्यों के व्यवहार से इतने आहत थे कि घटना का जिक्र करते समय उनकी आंखें भर जा रही थीं. कुलपति ने कहा कि वे इस परिस्थिति में काम नहीं कर सकते. छात्रों के अमर्यादित व्यवहार से वे काफी दुखी हैं. विवि के किसी भी अधिकारी व कर्मचारी के साथ अगर ये लोग इस तरह का अयर्मादित व्यवहार करते हैं, तो वे इसे सहन नहीं कर सकते. कुलपति ने कहा कि वे पूरी घटना की जानकारी राज्यपाल सह कुलाधपति को देंगे. जरूरत हुई, तो वे इस्तीफा भी दे देंगे. इस तरह के माहौल में काम करना कठिन है.
रांची कॉलेज में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
रांची कॉलेज में रविवार की घटना के बाद से पूरे कॉलेज परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. कॉलेज परिसर एक तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. छात्र संघ चुनाव में आजसू व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का नामांकन पत्र रद्द होने के बाद से कॉलेज परिसर अशांत हो गया है. इसे देखते हुए ही विवि मुख्यालय व कॉलेज परिसर में पुलिस का पहरा लगा दिया गया है. कॉलेजों व पीजी विभागों में नौ दिसंबर को मतदान होने हैं.
आज राजभवन जायेंगे कुलपति
रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय आजसू छात्रों द्वारा किये गये दुर्व्यवहार मामले को लेकर राज्यपाल से मिलेंगे. वे मंगलवार को दिन में 11.15 बजे राजभवन जायेंगे. राजभवन के अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि की. हालांकि कुलपति द्वारा राजभवन जाकर इस्तीफा देने की घोषणा किये जाने पर कई छात्र संगठनों, विवि के अधिकारियों व कर्मचारियों ने डॉ पांडेय को काफी समझाया अौर इस्तीफा नहीं देने का आग्रह किया है.
इस तरह के व्यवहार से दुखी हूं : डीएसडब्ल्यू
रांची विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ सतीश चंद्र गुप्ता ने कहा है कि वे और उनकी पूरी टीम छात्र संघ चुनाव संपन्न कराने के लिए लगी हुई है. सभी कार्य नियमानुसार कराये जा रहे हैं. वे खुद दिन-रात इसकी मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. ऐसे में अगर उन पर गलत आरोप लगाये जायें अौर उनके साथ अमर्यादित व्यवहार हो, तो काम करना कठिन हो जाता है. वे आजसू सदस्यों द्वारा किये गये व्यवहार से काफी दुखी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement