27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैश नहीं है, तो न लें टेंशन, ऑनलाइन भुगतान के हैं कई विकल्प

राजेश कुमार रांची : पिछले कुछ दिनों से शहर के लोग कैश की कमी से परेशान हैं. कहीं कैश नहीं मिल रहे हैं, तो कहीं चेंज नहीं मिलने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं. हालांकि इन सारी समस्याओं को लेकर अब ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपके पास भुगतान के लिए ढेरों […]

राजेश कुमार
रांची : पिछले कुछ दिनों से शहर के लोग कैश की कमी से परेशान हैं. कहीं कैश नहीं मिल रहे हैं, तो कहीं चेंज नहीं मिलने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं. हालांकि इन सारी समस्याओं को लेकर अब ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपके पास भुगतान के लिए ढेरों विकल्प हैं, जिसका प्रयोग करके आप रुपयों का भुगतान कर सकते हैं.अगर इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, तो भी रुपयों का भुगतान आसानी से होगा.
रुपयों की लेन-देन के तरीके बैंक द्वारा जारी कार्ड : बैंक द्वारा जारी डेबिट व क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करके आसानी से खरीदारी कर सकते हैं. इससे मोबाइल भी रिचार्ज किया जा सकता है.
पीओएस मशीन : इस मशीन में कार्ड स्वाइप करके भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं. अधिकांश छोटे व बड़े स्टोर में पीओएस मशीन लगी होती है.
यूएसएसडी : साधारण मोबाइल से भी मोबाइल बैंकिंग पर आधारित अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंटरी सर्विस डेटा (यूएसएसडी)के माध्यम से *99# डायल करके ऑनलाइन पैसे का भुगतान किया जा सकता है. इसके माध्यम से एक ग्राहक प्रतिदिन 5,000 तक का भुगतान कर सकता है. डायल करने के बाद मोबाइल पर सात चरण में भुगतान पूरा हो जायेगा.
यूपीआइ : इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके स्मार्ट फोन में इंटरनेट सुविधा का होना जरूरी है. इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए बैंक खाता की विस्तृत जानकारी मांगी जाती है. इसमें 28 बैंकों के एप जुड़े हुए हैं. बैंक ग्राहक किसी भी बैंक का एप डाउनलोड करके इसका प्रयोग कर सकते हैं. यूपीआइ से पैसे भी प्राप्त कर सकते हैं.
इ-वॉलेट : इ वॉलेट का प्रयोग ऑनलाइन खरीदारी के लिए कर सकते हैं. इसके लिए कंप्यूटर या स्मार्ट फोन का होना आवश्यक है. इसके माध्यम से ग्राहक एक माह में 20,000 रुपये तक की खरीद या भुगतान कर सकता है. यदि उसका बैंक में केवाइसी हो, तो यह सीमा एक लाख रुपये प्रति माह की है.
ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड : किसी भी इ-वॉलेट को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. एप को खोलने के बाद एक इमेल आइडी और एक मोबाइल नंबर की जरूरत होती है. खास ध्यान देने वाली बात यह है कि उसी ई मेल आइडी और मोबाइल नंबर की जानकारी दें, जिसका प्रयोग बराबर किये जाते हों. पूरी जानकारी देने के बाद आपको संबंधित एप में एड मनी का ऑप्शन आयेगा. अपने नेट, डेबिट व क्रेडिट बैंकिंग के माध्यम से इसमें रुपये जमा कर सकते हैं.
इन इ-वॉलेट का कर सकते हैं प्रयोग
क्या है इ-वॉलेट : इ-वॉलेट इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट यानी बटुआ होता है, जिससे आप खरीदारी के बाद पेमेंट कर सकते हैं. बैंक जिस तरह से हमारे रुपये को डेबिट कार्ड के जरिये खर्च करने की सुविधा देता है, उसी तरह पेमेंट सर्विसेज मोबाइल एप या कंप्यूटर के जरिये पेमेंट की सुविधा देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें