Advertisement
सैप जवानों के वेतन में वृद्धि अनुबंध अवधि में भी विस्तार
हर साल वेतन में आठ प्रतिशत होगी वृद्धि रांची : स्पेशल ऑक्जलरी पुलिस(सैप ) अधिकारी, हवलदार, सिपाही और रसोइया के वेतन में वृद्धि की गयी है़ पहले अधिकारियों को 20 हजार प्रतिमाह मिलता था, उसे बढ़ा कर 25 हजार रुपये कर दिया गया है़ हवलदार व सिपाहियों का वेतन 15 हजार से बढ़ा कर 20 […]
हर साल वेतन में आठ प्रतिशत होगी वृद्धि
रांची : स्पेशल ऑक्जलरी पुलिस(सैप ) अधिकारी, हवलदार, सिपाही और रसोइया के वेतन में वृद्धि की गयी है़ पहले अधिकारियों को 20 हजार प्रतिमाह मिलता था, उसे बढ़ा कर 25 हजार रुपये कर दिया गया है़ हवलदार व सिपाहियों का वेतन 15 हजार से बढ़ा कर 20 हजार रुपये किया गया है़
इतना ही नहीं सैप जवानों के अनुबंध का पांच साल के लिए विस्तार कर दिया गया है़ सैप जवानों व अधिकारियाें के वेतन में हर साल स्वत: आठ प्रतिशत का इजाफा भी हो जायेगा़ पहले हर साल अनुबंध का विस्तार होता था, जिससे सैप के जवान सशंकित रहते थे़ इससे संबंधित अादेश दो दिसंबर को गृह विभाग ने दिया था.
आठ व 12 को नियुक्ति के लिए जांच व साक्षात्कार
हवलदार, सिपाही, चालक व रसोइया के लिए सैप में सीधे बहाली की तिथि आठ व 12 दिसबंर तय की गयी है़ भूतपूर्व सैनिक इन दोनों तिथि को डोरंडा स्थित जैप मैदान में उपस्थित होकर शारीरिक व जांच परीक्षा में शामिल हो सकते है़
शारीरिक परीक्षा, चिकित्सकीय जांच व साक्षात्कार में सफल होने के बाद ऑन स्पॉट नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा़ इस दौरान सारे आवश्यक कागजात प्रस्तुत करने होंगे़ नव नियुक्त सैप के जवान को बढ़ा हुआ वेतनमान दिया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement