35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जो काम 70 वर्षों में नहीं हुआ, अब हो रहा है : सांसद

हटिया व खिजरी विधानसभा क्षेत्र में 45 करोड़ की लागत से बननवाली चार सड़कों का शिलान्यास पिस्कानगड़ी : सांसद रामटहल चौधरी, हटिया विधायक नवीन जायसवाल व खिजरी विधायक रामकुमार पहान ने रविवार को संयुक्त रूप से हटिया व खिजरी विस क्षेत्र में 45 करोड़ की लागत से बननेवाली चार सड़कों का शिलान्यास किया. इनमें पिस्का […]

हटिया व खिजरी विधानसभा क्षेत्र में 45 करोड़ की लागत से बननवाली चार सड़कों का शिलान्यास
पिस्कानगड़ी : सांसद रामटहल चौधरी, हटिया विधायक नवीन जायसवाल व खिजरी विधायक रामकुमार पहान ने रविवार को संयुक्त रूप से हटिया व खिजरी विस क्षेत्र में 45 करोड़ की लागत से बननेवाली चार सड़कों का शिलान्यास किया. इनमें पिस्का रेलवे क्रॉसिंग से ज्यूडिशियल एकेडमी धुर्वा तक 8.7 किमी सड़क का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण 21 करोड़ 50 लाख की लागत से किया जायेगा. इसके अलावा नौ करोड़ 11 लाख 89 हजार की लागत से आइटीआइ बस स्टैंड के पास एनएच-23 से संत फ्रांसिस स्कूल तक 3.10 किमी पथ के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण, पांच करोड़ की लागत से हरमू चौक से चापू टोली चौक तक 2.5 किमी सड़क शामिल है.
पिस्का में शिलान्यास समारोह में सांसद ने कहा कि सड़क से ही क्षेत्र का विकास होता है. जो काम 70 वर्षों में नहीं हुआ वह अब हो रहा है. विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि सभी गांव-टोले पक्की सड़क से जुड़ेंगे. उन्होंने पिस्का स्टेशन व नयासराय रेलवे फाटक के पास रेलवे ओवरब्रिज बनवाने का भी आश्वासन दिया. खिजरी विधायक रामकुमार पहान ने सड़कों की गुणवत्ता पर संवेदक व अभियंता को ध्यान देने का निर्देश दिया.
चांदनी चौक से टोनको रिंग रोड तक सड़क का चौड़ीकरण होगा
हटिया. पथ निर्माण विभाग द्वारा चांदनी चौक से टोनको रिंग रोड तक सड़क चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास रविवार को सांसद रामटहल चौधरी व हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने किया. मौके पर सांसद ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार झारखंड के विकास के लिए कृत संकल्प है. शिक्षा, चिकित्सा पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है. उक्त सड़क नौ करोड़ 20 लाख की लागत से बनायी जा रही है
विधायक ने कहा कि हटिया में जल्द ही 30 बेड के अस्पताल का शिलान्यास किया जायेगा. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री से बात हो गयी है. मौके पर रंधीर चौधरी, रामाधार गिरी, कुश कुमार, संतोष मिश्रा, फिरोज खान, अनुज वर्मा, नंदू मिर्धा, अजय वर्मा, दीपक राम, विजय गोस्वामी, सुरेश प्रसाद, पार्वती देवी, पंकज वर्मा, टुनू उपाध्याय, भानु सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें