रांची/नयी दिल्ली: झारखंड में सरकार गठन को लेकर धुंध छंटने की संभावना है. कांग्रेस आलाकमान इस पर फैसला सुना देगी. शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने झारखंड के मसले पर बैठक बुलायी है.
उम्मीद जतायी जा रही है कि इस बैठक के बाद कांग्रेस अपना स्टैंड साफ करेगी. बैठक में प्रदेश प्रभारी डॉ शकील अहमद, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, विधायक दल के नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह को बुलाया गया है.
बैठक में झारखंड की वर्तमान परिस्थिति पर चर्चा होगी. प्रदेश के नेताओं से संगठन से लेकर सरकार पर राय ली जायेगी. बैठक में जनार्दन द्विवेदी भी शामिल होंगे. कांग्रेस के आला सूत्रों का कहना है कि आलाकमान से सब कुछ तय कर लिया गया है. प्रदेश के नेताओं के साथ आगे की रणनीति पर केवल चर्चा होनी है.