इससे आक्रोशित छात्र परीक्षा को स्थगित करने और इसकी सूचना एसएससी के पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय को देने की मांग करने लगे. पर्यवेक्षक द्वारा छात्रों की मांगों पर ध्यान नहीं देने के बाद आक्रोशित छात्र सड़क पर उतर आये. घटना की सूचना मिलने पर नगड़ी थाना प्रभारी अजय कुमार जाम स्थल पर पहुंचे. थाना प्रभारी के समक्ष पर्यवेक्षक द्वारा एसएससी कार्यालय से बात की गयी. तत्पश्चात छात्रों को परीक्षा स्थगित किये जाने की सूचना दी गयी. इसके बाद छात्रों ने जाम हटा लिया.
Advertisement
रांची-गुमला रोड डेढ़ घंटे जाम हंगामे के बाद परीक्षा स्थगित
पिस्कानगड़ी: कटहल मोड़ स्थित सत्य साईं इंफोकॉम कॉलेज में एसएससी की परीक्षा देने आये छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गये. इससे नाराज छात्रों ने परीक्षा केंद्र में जम कर हंगामा किया. इसके बाद दोपहर दो बजे कटहल मोड़ के पास रांची-गुमला मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम के कारण डेढ घंटे तक सड़क […]
पिस्कानगड़ी: कटहल मोड़ स्थित सत्य साईं इंफोकॉम कॉलेज में एसएससी की परीक्षा देने आये छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गये. इससे नाराज छात्रों ने परीक्षा केंद्र में जम कर हंगामा किया. इसके बाद दोपहर दो बजे कटहल मोड़ के पास रांची-गुमला मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम के कारण डेढ घंटे तक सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की कतार लगी रही.
कई स्कूली बसें भी जाम में फंसी रही. जानकारी के अनुसार कटहल मोड़ स्थित इस सेंटर में राज्य भर से 350 छात्र एसएससी सीजीएल टायर-टू की परीक्षा देने पहुंचे थे. परीक्षा ऑनलाइन हो रही थी. परीक्षा प्रारंभ होने के 20 मिनट के बाद ही 80 छात्रों का कंप्यूटर खराब हो गया. छात्रों ने तुरंत ही पर्यवेक्षक को सूचना दी, पर वे भी खराब हुए कंप्यूटरों को ठीक नहीं करा पाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement