मनोहरपुर थाना प्रभारी पतरस नाग ने पत्रकारों को बताया कि योनेस ओडगा थाना क्षेत्र के डेलसेरा के बरटोली का रहनेवाला है. काशीजोड़ा व्यापारी से लेवी वसूलने के मामले में ग्रामीणों जिन आरोपियों को पकड़ा था, उन्हें योनेस ने हथियार दिया था.
Advertisement
लेवी वसूलने आया नक्सली गिरफ्तार
मनोहरपुर/आनंदपुर: पीएलएफआइ नक्सलियों के लिए लेवी वसूलने में प्रमुख भूमिका अदा करनेवाला नक्सली योनेस जोजो को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. मनोहरपुर पुलिस ने सिमडेगा जिले के ओडगा पुलिस के सहयोग से व्यापारी बन कर योनेस को ओडगा बाजार बुला कर गिरफ्तार किया. नक्सली योनेस मनोहरपुर थाना के कांड संख्या 42/16(19.11.16) के अपराधियों […]
मनोहरपुर/आनंदपुर: पीएलएफआइ नक्सलियों के लिए लेवी वसूलने में प्रमुख भूमिका अदा करनेवाला नक्सली योनेस जोजो को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. मनोहरपुर पुलिस ने सिमडेगा जिले के ओडगा पुलिस के सहयोग से व्यापारी बन कर योनेस को ओडगा बाजार बुला कर गिरफ्तार किया. नक्सली योनेस मनोहरपुर थाना के कांड संख्या 42/16(19.11.16) के अपराधियों को हथियार सप्लाई करने मे नामजद अभियुक्त है.
मनोहरपुर थाना प्रभारी पतरस नाग ने पत्रकारों को बताया कि योनेस ओडगा थाना क्षेत्र के डेलसेरा के बरटोली का रहनेवाला है. काशीजोड़ा व्यापारी से लेवी वसूलने के मामले में ग्रामीणों जिन आरोपियों को पकड़ा था, उन्हें योनेस ने हथियार दिया था.
एरिया कमांडर अाकाश के लिए लेवी वसूलता था योनेस
गिरफ्तार योनेस ने पुलिस को बताया कि वह पीएलएफआइ नक्सली एरिया कमांडर आकाशजी के लिए लेवी वसूलने का काम करता था. नक्सली योनेस ने स्वीकार किया कि बानो थाना क्षेत्र के एक ठेकेदार से उसने 80 हजार एवं नुआगांव और ओडगा के दो व्यापारियों से 30-30 हजार की लेवी वसूली थी. पूछताछ में नक्सली योनेस की निशानदेही पर पुलिस ने राधा नायक और आकाश के ठिकानों पर छापेमारी की. सोरडा में छापेमारी के दौरान कुख्यात राधा नायक फरार होने में कामयाब रहा. इसके बाद पुलिस ने एरिया कमांडर आकाश सिंह के ठहरने के स्थान पर पहाड़ियों में छापेमारी की. जिसमें पुलिस को सफलता नहीं मिली. पुलिस के मुताबिक आकाश अभी सिमडेगा जिले के जलडेगा, ओडगा, बांसजोर और ओड़िशा के पुरनापानी, नुआगांव, सोरडा, बिश्रा क्षेत्र में सक्रिय है. योनेस की गिरफ्तारी के दौरान एएसआइ राम किस्कू, ओडगा थाना प्रभारी रणविजय शर्मा समेत मनोहरपुर, ओडगा के पुलिसकर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement