रांची: रांचीवासियों के सहयोग से रांची पहाड़ी के शिखर पर भोले बाबा का भव्य मंदिर बनाया जायेगा. मंदिर के गर्भगृह पर 60 फीट ऊंची गुंबद बनेगी. मंदिर की लंबाई 19 फीट से बढ़ा कर 30 फीट की जायेगी.
शादी-विवाह के लिए विशाल हॉल बनेगा. मंदिर का नक्शा व डीपीआर बीआइटी मेसरा ने तैयार किया है. मंदिर को पत्थर से बनाने के लिए सोनपुरा के ऑर्किटेक्ट मनोज से सलाह ली जा रही है. इसके निर्माण पर छह से साढ़े आठ करोड़ रुपये की लागत आयेगी. वर्तमान मंदिर में पूजा-पाठ को देखते हुए कार्य धीमी गति से होगा. मंदिर तीन साल में बन कर तैयार हो जायेगा. पहाड़ी की सुरक्षा को ध्यान में रख कर योजना व मास्टर प्लान बनाया गया है.
उक्त बातें रांची के उपायुक्त सह पहाड़ी मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष विनय कुमार चौबे ने कही. वह शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर एसडीओ अमित कुमार, एलआरडीसी ज्ञानेंद्र कुमार, डीपीआरओ पलटू महतो आदि उपस्थित थे.
श्री चौबे ने कहा कि मंदिर के जीर्णोद्धार का निर्णय मंदिर विकास समिति ने लिया है. निर्माण के लिए सरकारी राशि के बदले श्रद्धालुओं से दान मांगा जायेगा. दान में मिली राशि से ही मंदिर का निर्माण होगा. मंदिर समिति के खाते में पूर्व से जमा 1.75 करोड़ खर्च नहीं किये जायेंगे. पहाड़ी की चोटी पर पहुंचने के लिए सड़क व लिफ्ट की सुविधा दी जायेगी. लिफ्ट के माध्यम से 16-16 व्यक्ति एक साथ मंदिर में सीधे जा सकेंगे. जीर्णोद्धार का शिलान्यास 17 फरवरी को दिन के 11 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. सांसद सुबोधकांत सहाय को भी आमंत्रित किया गया है.