36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजिस्ट्री कार्यालयों में कैथी अनुवादक ही नहीं, कागजात पढ़ना भी मुश्किल

रांची: रजिस्ट्री कार्यालयों में कैथी अनुवादक नहीं है. रांची के किसी भी रजिस्ट्री कार्यालय में अनुवादक नहीं होने की वजह से कैथी में लिखे कागजात को पढ़ना मुश्किल हो रहा है. यह स्थिति राज्य के अन्य जिलों में भी है. किसी-किसी जिले में अनुवादक हैं, पर वे सभी वृद्ध हो गये हैं. कैथी अनुवादक के […]

रांची: रजिस्ट्री कार्यालयों में कैथी अनुवादक नहीं है. रांची के किसी भी रजिस्ट्री कार्यालय में अनुवादक नहीं होने की वजह से कैथी में लिखे कागजात को पढ़ना मुश्किल हो रहा है. यह स्थिति राज्य के अन्य जिलों में भी है. किसी-किसी जिले में अनुवादक हैं, पर वे सभी वृद्ध हो गये हैं.


कैथी अनुवादक के रूप में नयी बहाली भी नहीं ली गयी है, जिससे यह समस्या बढ़ती जा रही है. अभी भी बड़ी संख्या में जमीन से संबंधित ऐसे कागजात सामने आ रहे हैं, जो पूरी तरह कैथी में लिखे हुए हैं. इन कागजात को हिंदी में अनुवाद कराने के लिए लोगों को दौड़ना पड़ रहा है. अभी जो भी अनुवादक हैं, वे निजी तौर पर काम कर रहे हैं. इन्हीं के माध्यम से कागजात को हिंदी में अनुवाद कराया जा रहा है. अगर ये कचहरी नहीं आते हैं, तो लोगों को दौड़ना पड़ता है. यहां तक कि सरकारी सेवक भी इन्हीं से अनुवाद करा रहे हैं.
दलाल वसूल रहे हैं ज्यादा पैसे : कैथी के कागजात को हिंदी में अनुवाद कराने के लिए दलाल ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं. लोगों को पता नहीं चल पाता है कि कहां कैथी भाषा का अनुवाद हिंदी में होता है. ऐसे में वे जमीन कारोबारी या दलालों से संपर्क करते हैं. दलाल हिंदी अनुवाद के लिए लोगों से ज्यादा पैसे वसूूल लेते हैं. अनुवादक को तो कम पैसे देते हैं, पर खुद ज्यादा पैसे वसूलने का धंधा कर रहे हैं. कैथी के जानकार नये लोग नहीं बन रहे हैं. पुराने लोग ही कैथी भाषा की जानकारी है. वे ही अभी भी अनुवाद कर रहे हैं, हालांकि रोज कैथी के डीड अनुवाद के लिए आते हैं, फिर भी नये लोग इस फील्ड में नहीं आ रहे हैं. यह कहा जा रहा है कि अगर पुराने लोग नहीं रहे, तो कैथी पढ़नेवाला कोई नहीं मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें