खूंटी:खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के निदेशक रणेंद्र कुमार शनिवार को खूंटी पहुंचे. उन्होंने एसएस खेल स्टेडियम में डे-बोर्डिंग सेंटर के प्रशिक्षकों के साथ बैठक की. कहा कि अड़की, कर्रा व रनिया में हॉकी का डे-बोर्डिंग सेंटर जल्द खोला जायेगा. इस दौरान वे उक्त प्रखंडों के हाइस्कूल के प्रधानाध्यापकों के साथ रूबरू भी हुए. बताया कि डे-बोर्डिंग सेंटर में प्रशिक्षकों की बहाली होगी. जो नेशनल स्तर पर हॉकी मैच खेल चुके हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर बहाल किया जायेगा. अगर प्रशिक्षक नेशनल स्तर के खिलाड़ी में से नहीं मिले, तो संबंधित प्रखंडों के कुशल खिलाड़ी रह चुके युवकों को बहाल किया जायेगा.
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी भलेरियन तिर्की, डीपीआरओ विनय कुमार, सिलबानुस डुंगडुंग, मनोहर तोपनो, प्राचार्य अनिमा तिर्की, सुरेश महतो, उमा जायसवाल, नामजन मुरमू, सुशांति हेरेंज आदि मौजूद थे.
आर्चरी सेंटर खुलेगा : निदेशक रणेंद्र कुमार ने बताया कि एसएस खेल स्टेडियम के बगल की खाली जमीन में जल्द ही आर्चरी सेंटर खोला जायेगा.
निक्की प्रधान के घर गये : निदेशक रणेंद्र कुमार ओलिंपियन निक्की प्रधान के घर भी गये. उन्होंने बताया कि विभाग की तैयारी निक्की प्रधान के गांव या निकट के स्कूल में डे-बोर्डिंग हॉकी सेंटर खोलने की है. ताकि संबंधित क्षेत्र के खिलाड़ी निक्की प्रधान की तरह राज्य व देश का नाम रोशन कर सके.