जिस तरह किसी मजबूत किले की भी मरम्मत जरूरी होती है, उसी तरह संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए इसे मजबूती प्रदान की जाती है. लोग तीव्र विकास चाहते हैं, इसके लिए संविधान में प्रदत्त कई प्रक्रियाओं में सुधार किया जाता रहेगा. इसी से क्षेत्रीय असंतुलन को दूर किया जा सकता है. तेजी से विकास किया जा सकता है. श्री दास ने कहा कि संविधान सभा में बाबा साहब ने कहा था कि हमें राजनीतिक आजादी तो मिली है, लेकिन सामाजिक और आर्थिक आजादी नहीं मिली है. हमें बाबा साहब के उसी सपने को पूरा करना है. तभी सामाजिक असमानता को दूर किया जा सकेगा.
Advertisement
विकास के लिए संविधान में संशोधन होता रहेगा : सीएम
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संविधान दिवस के मौके पर एटीआइ में अफसरों व कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का पालन करने की शपथ दिलायी. इस दौरान मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एनएन पांडेय, विकास आयुक्त अमित खरे, एटीअाइ के महानिदेशक पीके जाजोरिया, मुख्यमंत्री के सचिव संजय कुमार समेत […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संविधान दिवस के मौके पर एटीआइ में अफसरों व कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का पालन करने की शपथ दिलायी. इस दौरान मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एनएन पांडेय, विकास आयुक्त अमित खरे, एटीअाइ के महानिदेशक पीके जाजोरिया, मुख्यमंत्री के सचिव संजय कुमार समेत सरकार के तमाम वरिष्ठ अधिकारी व पदाधिकारी उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से झारखंड में गरीबी समाप्त करने और तेजी से विकास करने के लिए शपथ लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हमारा संविधान लोगों की आकांक्षा–अपेक्षा पर खरा उतरा है.
संविधान लागू करनेवाले लोग अच्छे होने चाहिए : मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान ने कई अधिकार दिये हैं. यदि इसे लागू करनेवाले लोग अच्छे होंगे, तो सबकुछ अच्छा होगा. लेकिन लागू करनेवाले गलत हुए, तो अच्छा से अच्छा संविधान भी खराब हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement