मोरचा के मुख्य संयोजक डॉ करमा उरांव, देवकुमार धान आदि ने कहा कि बंद को सफल बनाने के लिए मोरचा के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतरेंगे.
वहीं मोरचा द्वारा आहूत दो दिसंबर के झारखंड बंद को सफल बनाने के लिए प्रखंड जिला अौर पंचायत स्तर पर प्रभारियों के नामों की घोषणा की गयी. बंद को सफल बनाने के लिए गांव-गांव जाकर सभा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रेमशाही मुंडा, शिवा कच्छप, प्रो प्रवीण उरांव, सोमा मुंडा, विश्वनाथ तिर्की, मोती कच्छप, दिनेश उरांव आदि मौजूद थे.