Advertisement
रिम्स किचन के लिए चार एजेंसियों ने दिखायी रुचि
रांची: राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स की किचन जल्द ही आउटसोर्स हो सकती है. अस्पताल प्रबंधन ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. रिम्स किचन की आउटसोर्सिंग के लिए देश की चार एजेंसियों ने रुचि दिखायी है. इसमें तीन दिल्ली की एवं मुंबई की एक एजेंसी शामिल हैं. रिम्स के निदेशक डाॅ बीएल […]
रांची: राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स की किचन जल्द ही आउटसोर्स हो सकती है. अस्पताल प्रबंधन ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. रिम्स किचन की आउटसोर्सिंग के लिए देश की चार एजेंसियों ने रुचि दिखायी है. इसमें तीन दिल्ली की एवं मुंबई की एक एजेंसी शामिल हैं.
रिम्स के निदेशक डाॅ बीएल शेरवाल ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि तीनों एजेंसियों ने रिम्स द्वारा रखी गयी शर्त को पूरा करने का आश्वासन दिया है. आउटसोर्सिंग के लिए निविदा की प्रक्रिया 29 नवंबर से शुरू की जायेगी. इस दिन प्री-बिड खोला जायेगा. गौरतलब है कि रिम्स शासी परिषद की बैठक में आउटसोर्सिंग से मरीजों को बेड तक खाना मुहैया कराने पर निर्णय हुआ है.
तीन वक्त का खाना मुहैया कराने की है शर्त : रिम्स प्रबंधन ने निविदा आमंत्रित करते समय 100 रुपये में तीन वक्त का भोजन मुहैया कराने की शर्त रखी है. शर्त के मुताबिक सुबह नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं रात का खाना शामिल है. मरीजों की बीमारी के हिसाब उनके बेड तक खाना पहुंचाना है. मरीज को थाली में पैक कर खाना देना है. वर्तमान में रिम्स स्वयं किचन संचालित करता है. एक मरीज के लिए तीन वक्त के खाने पर 80 रुपये खर्च होते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement