इसके बाद रिजल्ट जारी होगा. शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर के अंत तक जारी होने की संभावना है. शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी हाेने के बाद प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुरूप प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में लगभग 56 हजार शिक्षकों की आवश्यकता है. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधान के अनुरूप मध्य विद्यालयों में पद सृजन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी है. स्कूलों में चरणबद्ध तरीके से पद सृजित किया जायेगा. राज्य में पहली शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ष 2013 में हुई थी. इसके बाद टेट सफल अभ्यर्थियों की सीधी नियुक्ति की गयी थी. शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थियों की सीधी नियुक्ति में कई जिलों में गड़बड़ी की शिकायत भी मिली थी. इस कारण स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अागे प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव की तैयारी कर रहा है.
Advertisement
टेट दिसंबर अंत तक रिजल्ट जारी होने की संभावना जैक जारी करेगा उत्तर कुंजी
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल शिक्षक पात्रता परीक्षा का आंसर-की (उत्तर कुंजी) जारी करेगा. इस माह के अंत तक शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रश्न व उत्तर जारी किया जायेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. जैक द्वारा जारी उत्तर पर आपत्ति मांगी जायेगी. आपत्ति निराकरण के बाद फिर से उत्तर जारी किया […]
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल शिक्षक पात्रता परीक्षा का आंसर-की (उत्तर कुंजी) जारी करेगा. इस माह के अंत तक शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रश्न व उत्तर जारी किया जायेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. जैक द्वारा जारी उत्तर पर आपत्ति मांगी जायेगी. आपत्ति निराकरण के बाद फिर से उत्तर जारी किया जायेगा.
रिजेक्ट हो सकता रिजल्ट
शिक्षक पात्रता परीक्षा में ओएमआर शीट में गलत जानकारी देनेवाले अभ्यर्थियाें का रिजल्ट रिजेक्ट हो सकता है. शिक्षक पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट की प्रति ले जाने की अनुमति दी गयी थी. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा में भी ओएमआर शीट में गलत जानकारी देने के कारण लगभग 16000 अभ्यर्थियों का रिजल्ट रिजेक्ट कर दिया गया था. अभ्यर्थी काफी दिनों तक रिजल्ट जारी करने की मांग करते रहे.
प्रश्न पत्र बाहर होने की नहीं मिली शिकायत
शिक्षक पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थियों के प्रश्न पत्र बाहर ले जाने की अनुमति नहीं दी गयी थी. इसके बाद भी टेट प्रश्न केंद्र से बाहर होने का दावा किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर प्रश्न चलाया जा रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव रजनीकांत वर्मा ने बताया कि जैक को इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. राज्य भर में परीक्षा शांतिपूर्वक हुई. जैक की वेबसाइट पर जल्द ही प्रश्न व उत्तर जारी किया जायेगा. अभ्यर्थी जारी उत्तर पर आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. अभ्यर्थियों द्वारा दर्ज आपत्ति की जांच कर इसका निराकरण भी किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement