Advertisement
प्रसव पूर्व जांच में पिछड़े डॉक्टरों का वेतन बंद करने का आदेश
रांची : गर्भवती माताओं के प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) में आठ प्रखंडों का प्रदर्शन खराब है. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने इन प्रखंडों के प्रभारी डॉक्टरों का वेतन बंद करने का आदेश दिया है. विभागीय सूत्रों ने बताया कि एएनसी को लेकर पूर्व में भी सरकार कार्रवाई कर चुकी है. […]
रांची : गर्भवती माताओं के प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) में आठ प्रखंडों का प्रदर्शन खराब है. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने इन प्रखंडों के प्रभारी डॉक्टरों का वेतन बंद करने का आदेश दिया है. विभागीय सूत्रों ने बताया कि एएनसी को लेकर पूर्व में भी सरकार कार्रवाई कर चुकी है.
करीब 51 डॉक्टरों का तबादला किया गया था. इसके बावजूद कई प्रखंडों ने लक्ष्य को पूरा नहीं किया है. इन प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सकों का भी तबादला किया जायेगा. इनका आकलन पहले एएनसी व दूसरे एएनसी की रिपोर्ट के आधार पर किया गया है. पिछले दिनों मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक में ही खराब प्रदर्शन करनेवाले डॉक्टरों पर कार्रवाई का आदेश दिया था. प्रथम एएनसी में जिन प्रखंडों का प्रदर्शन 70 फीसदी से कम रहा है, उन पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं तीसरे एएनसी में जिनका प्रदर्शन 50 फीसदी से भी कम रहा है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement