भाजयुमो के नवनियुक्त अध्यक्ष अमित ने पदभार संभाला
रांची : भाजयुमो के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने रविवार को पदभार संभाला. निवर्तमान अध्यक्ष रमाकांत महतो ने पदभार ग्रहण कराया. अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री नितिन नवीन ने कहा कि युवा मोरचा के कार्यकर्ता संयम से नेतृत्व क्षमता को बढ़ाते हुए केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचायें.
मोरचा के कार्यकर्ता जनता व सरकार के बीच सेतु का काम करें. प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि कार्यकर्ताओं को समय का सदुपयोग करना चाहिए. जब देश में कोई घटना घटती है, तो सबसे पहले युवा मोरचा के कार्यकर्ता ही कमान संभालते हैं. प्रदेश महामंत्री सह विधायक अनंत ओझा ने कहा कि मोरचा कार्यकर्ताओं में किसी पद की लालसा नहीं होनी चाहिए. मेहनत का कोई विकल्प नहीं है.
समय आने पर पार्टी खुद उन्हें दायित्व सौंपती है. खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि मोरचा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर युवा और महिलाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करें. विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि पार्टी की तीसरी आंख भी होती है. निरंतर काम करनेवाले कार्यकर्ताओं की पहचान खुद-ब-खुद हो जाती है. समय आने पर पार्टी खुद उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपती है. मोरचा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत महतो ने कहा कि पार्टी द्वारा दिये गये जिम्मेवारी को पूरे मनोयोग से निभाना चाहिए. मोरचा के कार्यकर्ता झंडा में लगे डंडा का काम करती है और करती रहेगी.
नवनियुक्त अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि मैं हमेशा पार्टी के एक सिपाही की तरह काम करता रहूंगा. किसी भी समस्या को लेकर मोरचा कार्यकर्ता उनसे संपर्क कर सकते हैं. मंच संचालन सतीश सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन राकेश शर्मा ने किया. मौके पर भाजपा के प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, मुख्यालय प्रभारी हेमंत दास, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा,
ग्रामीण जिलाध्यक्ष रणधीर चौधरी, जैलेंद्र प्रसाद, सत्यनारायण सिंह, विनय जासवाल, बबलू भगत, अभिषेक सिंह, रवि प्रकाश टुन्ना, सुशील दुबे, पवन सिंह, अरविंदर सिंह खुराना, रोहित शारदा, डॉ राजीव शाहदेव, जय गणेश कुल्ला, तुषार विजयवर्गीय, विजेंद्र शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे.