Advertisement
दुष्कर्म पीड़िता ने थाने में खाया कीटनाशक, डीएसपी कार्यालय पहुंच हुई बेहोश
रांची : न्याय नहीं मिलने के कारण दुष्कर्म पीड़िता 19 वर्षीय युवती ने कोतवाली थाना के बाहर कीटनाशक खा लिया. इसके बाद वह काेतवाली डीएसपी बहामन टूटी के कार्यालय पहुंची़ वहां पहुंचते ही उसने डीएसपी से कहा कि उसने कीटनाशक खा लिया है और वह बेहोश होकर गिर गयी़ डीएसपी ने उसे तुरंत रिम्स भेजा़ […]
रांची : न्याय नहीं मिलने के कारण दुष्कर्म पीड़िता 19 वर्षीय युवती ने कोतवाली थाना के बाहर कीटनाशक खा लिया. इसके बाद वह काेतवाली डीएसपी बहामन टूटी के कार्यालय पहुंची़ वहां पहुंचते ही उसने डीएसपी से कहा कि उसने कीटनाशक खा लिया है और वह बेहोश होकर गिर गयी़ डीएसपी ने उसे तुरंत रिम्स भेजा़ घटना शुक्रवार दिन के तीन बजे की है़. इधर, रिम्स में उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है़ युवती पंडरा ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीनगर में रहती है और मूल रूप से डालटनगंज की निवासी है़ . गौरतलब है कि उसने पंडरा ओपी में 19 अगस्त को रातू के चटकपुर निवासी राकेश कुमार के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
क्या है मामला : प्राथमिकी के अनुसार युवती अपने बहन के साथ पंडरा ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीनगर में रहती है़ 18 अगस्त को राकेश कुमार ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके साथ मारपीट भी की. घटना के बारे में किसी को बताने पर जान मारने की धमकी दी. राकेश रांची की एक कपड़ा दुकान में काम करता है और रातू के चटकपुर का निवासी है. 19 अगस्त को युवती ने पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ उसके बाद से वह न्याय के लिए भटक रही है़ अब तक उसे न्याय नहीं मिला़.
अाइओ ने पैसा लेकर समझौता करने का दबाव बनाया : युवती ने आरोप लगाया है कि केस के अनुसंधानकर्ता(आइओ) शमीम अहमद आरोपी से पैसा लेकर मुझ पर समझौता करने का दबाव बना रहे है़ं शमीम अहमद ने कहा था कि पैसा लेकर मामले को रफा-दफा करो और कोर्ट में समझौता का बयान दे दो़ मैं सिर्फ शादी के नाम पर समझौता का बयान देने के लिए तैयार थी़ शुक्रवार को भी युवती ने आइओ को फोन किया था़ आइओ ने कहा कि कोई कुछ नहीं करेगा, तुम पैसे लेकर चुप हो जाओ़ उसके बाद ही मैंने आत्महत्या का प्रयास किया़ उसने बताया कि गुरुवार को मुझे मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया था़ वहां चिकित्सकों ने बताया था स्थिति गंभीर है़ किसी बड़े अस्पताल में इलाज कराना होगा़.
क्या कहते हैं डीएसपी : डीएसपी बहामन टूटी ने बताया कि पीड़िता का बयान मैंने लिया था़ पीड़िता आराेपी राकेश कुमार को वर्ष 2015 से जानती है. जनवरी 2016 में वह राकेश के साथ घूमने भी गयी थी़ इसके बाद भी युवक उसे घुमाने के बहाने ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया़ छह माह से पीड़िता का युवक से कोई संपर्क नहीं है़ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने उसके घर भी गयी थी, लेकिन गांववालों के विरोध के कारण पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी थी़ पीड़िता को गुरुवार को मेडिकल जांच के लिए भी भेजा गया था, जांच पूरी नहीं हुई थी. शुक्रवार को फिर से जांच की जानी थी. शुक्रवार को ही कोर्ट में धारा-164 के तहत पीड़िता का बयान भी लिया जाना था़ उसके पहले ही युवती ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया़ उन्होंने कहा कि अब आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement