उन्होंने कहा कि परमेश्वर साधारण लोगों से चुन कर हमें विशेष बनाते है़ं गीतों में परमेश्वर का वचन शामिल रहना जरूरी है़ गीत में वचन होगा, तभी लोग परमेश्वर से जुड़ेंगे और उन्हें छुटकारा मिलेगा़
Advertisement
लोगों को खुद से नहीं, ईश्वर से जोड़ें पास्टर्स : पास्टर दयानिधि
रांची: अंतरराष्ट्रीय सुसमाचार प्रचारक व गायक पास्टर दयानिधि राव ने पास्टर्स (धर्मसेवकों) से कहा कि पहले खुद परमेश्वर के सच्चे आराधक बनें. इसके बाद ही दूसरों को आराधक बनाये़ं यह जरूरी है कि वे लोगों को खुद के साथ नहीं, बल्कि परमेश्वर के साथ जोड़े़ं एक अच्छा पास्टर मनुष्यों व ईश्वर के बीच मध्यस्थ होता […]
रांची: अंतरराष्ट्रीय सुसमाचार प्रचारक व गायक पास्टर दयानिधि राव ने पास्टर्स (धर्मसेवकों) से कहा कि पहले खुद परमेश्वर के सच्चे आराधक बनें. इसके बाद ही दूसरों को आराधक बनाये़ं यह जरूरी है कि वे लोगों को खुद के साथ नहीं, बल्कि परमेश्वर के साथ जोड़े़ं एक अच्छा पास्टर मनुष्यों व ईश्वर के बीच मध्यस्थ होता है़ वह शुक्रवार को होटल मेपल वुड में आयोजित पास्टर्स सेमिनार को संबोधित कर रहे थे़.
उन्होंने कहा कि आत्मा व सच्चाई के साथ प्रार्थना करे़ं आत्मा से प्रार्थना का अर्थ है जिस स्थिति में हैं उसी में प्रार्थना करें. यदि टूटा हृदय है, तो टूटे हृदय से ही प्रार्थना करे़ं मनुष्य अपनी बुद्धि से कई बातें नहीं समझ पाता, पर परमेश्वर अपने आराध्यक के साथ हमेशा खड़े रहते है़ं मौके पर लखनऊ से आये लाइफ बैंड के सदस्यों ने ईश्वर की शरण में आने के बाद उनके जीवन में आये बदलाव की साक्षी दी़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement