गौरतलब है कि 10 नवंबर को राज रेसीडेंसी में डॉक्टराें की पिटाई से गढ़वा के मझिआंव (कांडी) थाना क्षेत्र भंडरिया निवासी मुकेश पांडेय की मौत हो गयी थी़ मामले में दो आरोपी डॉक्टर सचिन सिंह और बबन सिंह पहले ही जेल जा चुके है़ं.
Advertisement
मुकेश पांडेय हत्याकांड: एसएसपी से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
रांची: मुकेश पांडेय की हत्या के आरोपी डॉ अरुण कुमार देव, डॉ मुकेश, रॉबर्ट, पप्पू तथा दो अन्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन पहले कोतवाली थाना प्रभारी उसके बाद एसएसपी से मिले़ मुकेश पांडेय के चाचा सच्चिदानंद पांडेय, वीके पांडेय, कमला पाठक और दोस्त एसएसपी से मिलने पहुंचे थे़ मुकेश पांडेय के परिजनों […]
रांची: मुकेश पांडेय की हत्या के आरोपी डॉ अरुण कुमार देव, डॉ मुकेश, रॉबर्ट, पप्पू तथा दो अन्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन पहले कोतवाली थाना प्रभारी उसके बाद एसएसपी से मिले़ मुकेश पांडेय के चाचा सच्चिदानंद पांडेय, वीके पांडेय, कमला पाठक और दोस्त एसएसपी से मिलने पहुंचे थे़ मुकेश पांडेय के परिजनों ने कहा कि पुलिस दो डॉक्टरों सहित अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करे, ताकि मुकेश पांडेय के परिवार को न्याय मिल सके़ परिजनों ने कोतवाली थाना से प्राथमिकी की कॉपी भी ली़ .
करोड़ो रुपये मिलने की जानकारी शोभित को थी : परिजनों ने कहा कि एक जमीन का डील हुआ था़ उसके करोड़ों रुपये मुकेश पांडेय को मिलनेवाले थे, इसकी जानकारी उसके दोस्त शोभित रंजन को भी थी़ रुपये 16 नवंबर को मिलने वाले थे. मुकेश पांडेय ने यह बात पिता महेंद्र पांडेय व अन्य परिजनों को भी कही थी़ इसलिए पुलिस शोभित से भी कड़ाई से पूछताछ करेे, तो कई तथ्य सामने आ जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement