36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडमिट कार्ड नहीं मिला, तो अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

रांची: शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं मिलने से नाराज अभ्यर्थियों ने गुरुवार को जैक कार्यालय में प्रदर्शन किया. अभ्यर्थी प्रवेश पत्र देने की मांग कर रहे थे. अभ्यर्थियों ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव रजनीकांत वर्मा से मुलाकात की. सचिव ने अभ्यर्थियों को बताया कि आवेदन में गलत जानकारी देने के कारण आवेदन […]

रांची: शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं मिलने से नाराज अभ्यर्थियों ने गुरुवार को जैक कार्यालय में प्रदर्शन किया. अभ्यर्थी प्रवेश पत्र देने की मांग कर रहे थे. अभ्यर्थियों ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव रजनीकांत वर्मा से मुलाकात की. सचिव ने अभ्यर्थियों को बताया कि आवेदन में गलत जानकारी देने के कारण आवेदन रिजेक्ट हो गया है. इस कारण प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो रहा है.
उल्लेखनीय है कि सही तरीके से आवेदन नहीं भरने के कारण लगभग दो हजार अभ्यर्थियों का आवेदन रिजेक्ट हो गया है. प्रवेश पत्र नहीं मिलने से नाराज अभ्यर्थियों ने काफी देर तक हंगामा किया.
सचिव ने परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव ने आराधना पटनायक ने गुरुवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की. सचिव ने प्रवेश पत्र विरतण, केंद्र निर्धारण समेत परीक्षा की पूरी तैयारी की जानकारी ली. परीक्षा 20 नवंबर को राज्य के नौ जिलों में होगी. परीक्षा को लेकर आवश्यक सामग्री संबंधित जिलों को भेज दी गयी है. बैठक में जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह, माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनीष रंजन, प्राथमिक शिक्षा निदेशक कृपाशंकर झा, जैक के सचिव रजनीकांत वर्मा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें