Advertisement
झारखंड चेंबर कार्यकारिणी समिति की बैठक, होलसेल क्लोथ मार्केट नहीं होने से परेशानी
रांची : झारखंड चेंबर के कार्यकारिणी समिति की तीसरी बैठक गुरुवार को चेंबर भवन में हुई. अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने की. श्री अग्रवाल ने अपील की कि पुराने नोटों को रद्द करने को लेकर ह्वाट्सएप सहित सोशल मीडिया में कई भ्रांतियां फैलायी जा रही हैं. किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें. आरबीआई […]
रांची : झारखंड चेंबर के कार्यकारिणी समिति की तीसरी बैठक गुरुवार को चेंबर भवन में हुई. अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने की. श्री अग्रवाल ने अपील की कि पुराने नोटों को रद्द करने को लेकर ह्वाट्सएप सहित सोशल मीडिया में कई भ्रांतियां फैलायी जा रही हैं. किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें. आरबीआई के दिशा-निर्देश पर काम करें.
बैठक में सदस्यों ने रांची-टाटा मार्ग की धीमी प्रगति पर असंतोष जताया. सदस्यों ने कहा कि झारखंड में होलसेल क्लोथ मार्केट नहीं होने से काफी परेशानी है. जबकि देश के अन्य शहरों में होलसेल क्लोथ मार्केट है. तय किया गया कि चेंबर आइटी पार्क और टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए सरकार से सामंजस्य बनायेगा. सदस्यों ने रांची के यातायात व्यवस्था पर नाराजगी जतायी. कहा कि बकरी बाजार, जयपाल सिंह स्टेडियम और नागाबाबा खटाल के पास पार्किंग की व्यवस्था के लिए प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन अब तक यह काम अधूरा है. मेन रोड में जाम की समस्या से व्यवसायी परेशान हैं. बैठक में सदस्यों ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए पीडब्लयूडी, नगर निगम, नगर विकास और विद्युत बोर्ड की एक संयुक्त को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनायी जानी चाहिए. सदस्यों ने कहा कि वाणिज्यकर विभाग द्वारा व्यवसायियों को उनके द्वारा पूर्व में बेेचे गये माल पर एड्रेस पूछने के नाम पर अनावश्यक पेनाल्टी की जा रही है, जो अनुचित है.
पांच उप समितियों का गठन : बैठक में चेंबर की अन्य पांच उप समितियों का गठन किया गया. इसमें मुख्य रूप से ट्रेड प्रमोशन के लिए अनिल गाडोदिया, कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए आरएस अग्रवाल, माइन एंड मिनरल के लिए शिशिर पोद्दार, प्लास्टिक ट्रेड के लिए कमल जैन तथा एग्रीकल्चर होर्टीकल्चर के लिए आनंद कोठारी को जिम्मा दिया गया. बैठक में चेंबर उपाध्यक्ष तुलसी पटेल, कुणाल अजमानी, रंजीत गाड़ोदिया, राहुल मारू, सोनी मेहता, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक चौधरी, प्रवक्ता प्रवीण जैन छाबड़ा, कार्यकारिणी सदस्य मनीष सर्राफ, प्रदीप जैन, किशोर मंत्री, दीनदयाल वर्णवाल, आरडी सिंह, काशी कनोइ, सुरेशचन्द्र अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राम बांगड़, वरुण जालान, विष्णु बुधिया, अर्जुन जालान, अंचल किंगर, सज्जन सर्राफ, रंजीत टिबड़ेवाल, रतन मोदी, पवन शर्मा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement