35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुमिता को जेल भेज सकती है पुलिस

रांची: रिवर्सा अपार्टमेंट में पांच लोगों की मौत और डॉ सुकांतो सरकार के घायल अवस्था में मिलने के मामले में जांच करने नोएडा गयी सदर थाना पुलिस टीम जांच कर लौट गयी है. पुलिस को आरंभिक जांच के दौरान डॉ सुकांतो सरकार की बहू मधुमिता की संलिप्तता से संबंधित कुछ साक्ष्य मिले हैं. जांच के […]

रांची: रिवर्सा अपार्टमेंट में पांच लोगों की मौत और डॉ सुकांतो सरकार के घायल अवस्था में मिलने के मामले में जांच करने नोएडा गयी सदर थाना पुलिस टीम जांच कर लौट गयी है. पुलिस को आरंभिक जांच के दौरान डॉ सुकांतो सरकार की बहू मधुमिता की संलिप्तता से संबंधित कुछ साक्ष्य मिले हैं. जांच के दौरान पाया गया कि मधुमिता का अपने ससुरालवाले और पति से हमेशा विवाद होता रहता था.

इस वजह से पूरा परिवार मधुमिता से तंग आ चुका था. नोएडा में डॉ सुकांतो सरकार के घर के आसपास रहनेवाले लोगों ने विवाद की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस ने घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट, जिसे सुकांतो सरकार के अनुसार उनकी पत्नी अंजना सरकार, पुत्र समीर सरकार और भतीजे की बहू मोमिता द्वारा आत्महत्या से पहले लिखा गया था, उसका मिलान तीनों के पुराने लिखावट से करने पर मिलते-जुलते नजर आये हैं. इन सब तथ्यों के आधार पर प्रथम दृष्टया पुलिस पांच लोगों काे आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में मधुमिता को जिम्मेवार मान कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस बरामद सुसाइड नोट और जब्त राइटिंग के नमूने को जल्द ही कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद मिलान के लिए राइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजेगी. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार राइटिंग एक्सपर्ट की जांच में यह साबित हो गया कि सुसाइड नोट और जब्त राइटिंग के नमूने की लिखावट एक ही है.

अगर राइटिंग एक्सपर्ट भी इस बात को सही ठहराता है, तब यह स्पष्ट हो जायेगा कि मरने से पहले सभी ने सुसाइड नोट अपनी इच्छा से लिखा था और सभी की मौत के लिए मधुमिता ही जिम्मेवार है. इसके बाद मधुमिता को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जायेगी.

उल्लेखनीय है कि नौ अक्तूबर को रिवर्सा अपार्टमेंट की फ्लैट संख्या 1002 में डॉ सुकांतो के परिवार के पांच सदस्यों की मौत के मामले में सदर थाना की पुलिस ने केस दर्ज किया था. केस डॉ एस चौधरी की लिखित शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिसमें सभी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप डॉ सुकांतो की बहू मधुमिता पर लगाया गया था. जिनकी मौत हुई थी, उनमें डॉ सुकांतो की पत्नी अंजना सरकार, भतीजा पार्थिव की पत्नी मोमिता सरकार, मोमिता की बेटी सुमिता सरकार, डॉ सुकांतो के पुत्र समीर सरकार और समीर की बेटी सनिता सरकार का नाम शामिल था. पूर्व की मेडिकल जांच में जहरीले इंजेक्शन से सभी की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें