इस वजह से पूरा परिवार मधुमिता से तंग आ चुका था. नोएडा में डॉ सुकांतो सरकार के घर के आसपास रहनेवाले लोगों ने विवाद की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस ने घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट, जिसे सुकांतो सरकार के अनुसार उनकी पत्नी अंजना सरकार, पुत्र समीर सरकार और भतीजे की बहू मोमिता द्वारा आत्महत्या से पहले लिखा गया था, उसका मिलान तीनों के पुराने लिखावट से करने पर मिलते-जुलते नजर आये हैं. इन सब तथ्यों के आधार पर प्रथम दृष्टया पुलिस पांच लोगों काे आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में मधुमिता को जिम्मेवार मान कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस बरामद सुसाइड नोट और जब्त राइटिंग के नमूने को जल्द ही कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद मिलान के लिए राइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजेगी. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार राइटिंग एक्सपर्ट की जांच में यह साबित हो गया कि सुसाइड नोट और जब्त राइटिंग के नमूने की लिखावट एक ही है.
उल्लेखनीय है कि नौ अक्तूबर को रिवर्सा अपार्टमेंट की फ्लैट संख्या 1002 में डॉ सुकांतो के परिवार के पांच सदस्यों की मौत के मामले में सदर थाना की पुलिस ने केस दर्ज किया था. केस डॉ एस चौधरी की लिखित शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिसमें सभी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप डॉ सुकांतो की बहू मधुमिता पर लगाया गया था. जिनकी मौत हुई थी, उनमें डॉ सुकांतो की पत्नी अंजना सरकार, भतीजा पार्थिव की पत्नी मोमिता सरकार, मोमिता की बेटी सुमिता सरकार, डॉ सुकांतो के पुत्र समीर सरकार और समीर की बेटी सनिता सरकार का नाम शामिल था. पूर्व की मेडिकल जांच में जहरीले इंजेक्शन से सभी की मौत की पुष्टि हो चुकी है.