जमशेदपुर: उलीडीह थानांतर्गत मधुसुदन अपार्टमेंट के डी चौधरी कॉम्पलेक्स के ई-105 की रहने वाली मंजू उर्फ दीपा (40) व उसके पांच वर्ष के बेटे द्ववीश की अज्ञात अपराधियों ने चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. घटना बुधवार की है. दोनों के शव बेडरूम के पलंग पर खून से सना पड़ा मिला है. दीपा के पति शशि कुमार इंडियन ओवरसीज बैंक,भुवनेश्वर में वरीय प्रबंधक सह ऑडिटर के पद पर कार्यरत हैं. घटना के दौरान मां-बेटा दोनों घर पर अकेले थे.
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी अनूप टी मैथ्यू,एसपी प्रशांत आनंद, ग्रामीण एसपी एम अर्सी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. दीपा के पति शशि को फोन पर पुलिस ने घटना की सूचना दे दी है. पुलिस ने फ्लैट को पूरी तरह से सील कर दिया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दीपा अपने फ्लैट में बेटे के साथ रहती थीं. बैंक के एक कर्मचारी अजीत ने बताया कि दीपा बुधवार की सुबह से फोन नहीं उठा रही थीं. जिससे परेशान होकर शशि ने मानगो शाखा के एक बैंक कर्मी को फोन कर मैसेज भिजवाया. लेकिन फ्लैट में आने के बाद अजीत को मेन गेट पर ताला बंद मिला. उसके बाद वह दोपहर में भी दीपा से मिलने के लिए फ्लैट पर आया. लेकिन उस दौरान भी फ्लैट में ताला बंद मिला. उसके बाद उसने आस पास के लोगों से दीपा के बारे में जानकारी ली. जिसके बाद उन लोगों ने दीपा की खोजबीन शुरू की. इस दौरान फ्लैट के एक सदस्य ने उलीडीह पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर आने के बाद काफी देर तक दरवाजा बंद होने के बाद भी खटखटाया. बाद में कोई जवाब नहीं आने के बाद पुलिस बालकोनी के रास्ते फ्लैट में घुसी. जहां दोनों मां-बेटा को मृत पाया. पुलिस ने बताया कि मां-बेटा की हत्या तेज धार वाली चाकू से रेत कर किया गया है. दोनों की हत्या करने के बाद अपराधी दोनों को एक ही बिस्तर पर छोड़ कर मेन गेट से बाहर निकले हैं. उसके बाद सामने से दीपा के घर का ताला लगा कर फरार हो गये हैं.
भुवनेश्वर के इंडियन ओवरसीज बैंक में मैनेजर हैं पति
आस पास के लोगों ने बताया कि दीपा के पति शशि कुमार इंडियन ओवरसीज बैंक में वरीय प्रबंधक सह ऑडिटर के पद पर कार्यरत है. वह करीब तीन वर्ष पूर्व मानगो शाखा में प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे. उसके बाद उनका ट्रांसफर कोलकाता के साॅल्ट लेक वाला ब्रांच में हो गया. अभी हाल में कुछ ही दिन पूर्व शशि का प्रमोशन के बाद भुवनेश्वर हो गया था.