कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सड़क, परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी होंगे. समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत समेत सरकार के मंत्री, सांसद व विधायक मौजूद रहेंगे.
Advertisement
राज्य स्थापना दिवस समारोह आज
रांची: झारखंड का स्थापना दिवस समारोह राज्य की समृद्ध व विविध सांस्कृतिक विरासत की थीम पर मनाया जा रहा है. स्थापना दिवस को लेकर मोरहाबादी मैदान में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. विभिन्न जगहों पर एलइडी स्क्रीन लगाये गये हैं. 15 नवंबर (मंगलवार) को मोरहाबादी मैदान में मुख्य समारोह होगा. इसका उदघाटन राज्यपाल द्रौपदी […]
रांची: झारखंड का स्थापना दिवस समारोह राज्य की समृद्ध व विविध सांस्कृतिक विरासत की थीम पर मनाया जा रहा है. स्थापना दिवस को लेकर मोरहाबादी मैदान में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. विभिन्न जगहों पर एलइडी स्क्रीन लगाये गये हैं. 15 नवंबर (मंगलवार) को मोरहाबादी मैदान में मुख्य समारोह होगा. इसका उदघाटन राज्यपाल द्रौपदी मुरमू करेंगी.
आज विशेष विमान से आयेंगे गडकरी, एयरपोर्ट पर होगा स्वागत : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 15 नवंबर को दिन के 10.30 बजे विशेष विमान से रांची पहुंचेंगे. 11 बजे वे बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ता श्री गडकरी का स्वागत करेंगे. इस दौरान मोटरसाइकिल जुलूस भी निकाला जायेगा. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक ने बताया कि श्री गडकरी नागपुर से सीधे रांची आयेंगे. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वह तीन बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
दोपहर 12 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम
मुख्य कार्यक्रम दिन के 12 बजे से 2.30 बजे तक चलेगा. इस दौरान 600 नवनियुक्त कनीय अभियंताओं को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. वहीं 25000 पोषण सखियों के बीच चयन पत्र तथा 375 रोजगार सेवकों व 2000 स्वयं सहायता समूह के बीच मेट किट व चयन पत्र का वितरण किया जायेगा. 5000 वनाधिकार पट्टा व 35 लाख मच्छरदानी का भी वितरण किया जायेगा. शाम छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसमें गायिका सुनिधि चौहान समां बांधेगी. गोवा के 28 कलाकारों का दल नृत्य प्रस्तुत करेगा. समारोह में लोक गायिका मृणालिनी अखौरी व मुकुंद नायक भी मौजूद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement