रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. इस दौरान शिबू सोरेन ने मुख्यमंत्री से महाजनी प्रथा को समाप्त करने का अनुरोध किया. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महाजनी प्रथा समाप्त होगी. इससे संबंधित विधेयक विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आयेगा. यह सरकार के एजेंडे में पहले से ही शामिल है.
रैयतों का जीवन स्तर सुधरेगा: सीएम ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट में प्रस्तावित संशोधन पर शिबू सोरेन से चर्चा की. कहा कि एक्ट के सरलीकरण से भी उसकी मूल भावना अक्षुण्ण है. रैयत अपनी जमीन पर स्वामित्व रखते हुए खुद का कारोबार कर सकेंगे. उनका जीवन स्तर सुधरेगा. एक्ट में सरलीकरण से 30 लाख घरों को बिजली पहुंचाने के अलावा सड़क, स्कूल, अस्पताल, आगनबाड़ी के निर्माण में सुविधा होगी. उन्होंने गोविंदपुर-साहेबगंज सड़क को शीघ्र पूरा कराने के साथ-साथ क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि की भी चर्चा की.
स्थापना दिवस पर होनेवाले कार्यक्रमों की जानकारी दी : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शिबू सोरेन को स्थापना दिवस समारोह के लिए आमंत्रित भी किया. उन्हें समारोह में होनेवाले नियुक्ति पत्र वितरण के साथ अन्य कार्यक्रम के बारे में भी बताया. कहा कि लोक गीत व नृत्य झारखंड की विरासत है. इस विरासत को संजोने और निखारने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.