35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉरपोरेट को लोन दिलाने के लिए हटाये गये 500 व 1000 के नोट

रांची: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉरपोरेट जगत को फायदा पहुंचाने के लिए 500 और 1000 के नोट हटाये हैं. कॉरपोरेट को लोन देने के लिए बैंकों के पास राशि उपलब्ध नहीं थी. आम लोगों के पैसे पहले बैंक तक और बाद में कॉरपोरेटों के खाते […]

रांची: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉरपोरेट जगत को फायदा पहुंचाने के लिए 500 और 1000 के नोट हटाये हैं. कॉरपोरेट को लोन देने के लिए बैंकों के पास राशि उपलब्ध नहीं थी. आम लोगों के पैसे पहले बैंक तक और बाद में कॉरपोरेटों के खाते तक पहुंचाने के लिए यह हथकंडा अपनाया गया है. प्रेस कांफ्रेंस कर श्री भगत ने कहा : कांग्रेस काला धन जब्त कराने के लिए कदम उठाने का हमेशा स्वागत करेगी, लेकिन भाजपा की वर्तमान नीति में खोट है.

भाजपा इवेंट मैनेजर की भूमिका में है. आरबीआइ गवर्नर की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500-1000 के नोट हटाने की घोषणा करना नाटकीय है. उन्होंने कहा : प्रधानमंत्री वास्तव में काला धन हटाना चाहते हैं, तो उनको बैंकों के बड़े डिफॉल्टरों के नाम सार्वजनिक करने चाहिए, परंतु सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार डिफॉल्टरों के नाम सार्वजनिक नहीं करती है. नोटों के हटाने के तुगलकी फरमान ने गरीबों का जीना मुश्किल कर दिया है. बिना किसी तैयारी के अव्यावहारिक कदम उठाया गया है.

श्री भगत ने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार संवेदनशीलता नहीं दिखा रही है. बैंकों में रुपये नहीं हैं. एटीएम खाली हैं. लोग रुपयों के लिए भागमभाग कर रहे हैं. सरकार और उसके पदाधिकारी मीडिया में बयान देने के अलावा कुछ और करते नजर नहीं आ रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस में विरोधी से संबंधित सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है. पार्टी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और प्रभारी मामले को देखेंगे. मामले में अनुशासन कमेटी ने अपनी रिपोर्ट आला कमान को सौंप दी है.मौके पर आलोक दुबे, शमशेर आलम, राजीव रंजन, सलीम खान, लाल किशोरनाथ शाहदेव व शशिभूषण राय भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें