उधर, 50 हजार रुपये तक का टिकट लेने पर पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं 10 हजार रुपये तक के टिकट रद्द कराने पर इसका भुगतान नकद की जगह उनके खाते में किया जायेगा. इस संबंध में गुरुवार को रेलवे बोर्ड की अोर से आदेश निर्गत किया गया है. वहीं शुक्रवार की रात 12 बजे तक ही 500 व 1000 के नोट स्वीकार्य किये जायेंगे . रेलवे स्टेशन परिसर स्थित दुकानों में बड़े नोट गुरुवार को भी स्वीकार्य नहीं किये गये. इससे यात्री परेशान रहे़ उधर, चेंज की किल्लत को देखते हुए रेलवे के अधिकारियों ने बैंक के अधिकारियों से बातचीत की़ उनका कहना है कि जल्द ही यह संकट दूर होगा.
Advertisement
रेलवे टिकट काउंटरों पर चेंज की मारामारी, यात्री परेशान
रांची : रांची रेलवे स्टेशन काउंटर में 500 व 1000 रुपये के नोट स्वीकार्य होने के बावजूद बुधवार को चेंज की मारामारी होती रही. चेंज उपलब्ध नहीं होने के कारण यात्रियों को पैसा वापस लेने के लिए इंतजार करना पड़ा. किसी यात्री द्वारा चेंज देने के बाद दूसरे यात्री को लौटाया जा रहा है. यात्रियों […]
रांची : रांची रेलवे स्टेशन काउंटर में 500 व 1000 रुपये के नोट स्वीकार्य होने के बावजूद बुधवार को चेंज की मारामारी होती रही. चेंज उपलब्ध नहीं होने के कारण यात्रियों को पैसा वापस लेने के लिए इंतजार करना पड़ा. किसी यात्री द्वारा चेंज देने के बाद दूसरे यात्री को लौटाया जा रहा है.
यात्रियों से कहा जा रहा है कि आप चेंज दें. वहीं यात्रियों का कहना था कि सिर्फ बड़े नोट ही पास में हैं. उधर, बस स्टैंड में बड़े नोट नहीं चलने के कारण वहां से लोग रेलवे स्टेशन आ रहे हैं अौर ट्रेनों से संबंधित जगह पर जा रहे हैं. रेलवे के अधिकारी ने कहा कि इस कारण करेंट व आरक्षित टिकट की बिक्री में इजाफा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement