Advertisement
राज्य के विकास में व्यवसायियों की भूमिका अहम : अरुण
रांची : नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार को चेंबर भवन में व्यवसायियों के साथ बैठक की. श्री सिंह ने कहा कि राज्य अपने विकास के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है. इस विकास में राज्य के व्यवसायी व उद्यमी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. विकास का पैमाना जीडीपी […]
रांची : नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार को चेंबर भवन में व्यवसायियों के साथ बैठक की. श्री सिंह ने कहा कि राज्य अपने विकास के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है. इस विकास में राज्य के व्यवसायी व उद्यमी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. विकास का पैमाना जीडीपी (सकल घरेलू आय) होता है. राज्य में जितनी भी वाणिज्यिक गतिविधियां बढ़ेंगी, इससे जीडीपी में बढ़ोतरी होगी. ऐसे में व्यवसायी की महत्वपूर्ण भूमिका को नकारा नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि चेंबर ने पिछले दिनों जो भी मुद्दे उठाये थे, उन पर कार्रवाई की जा रही है. सरकार लोगों की सुविधाओं के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन करती है.
अगर योजनाओं में किसी प्रकार की त्रुटि रहे, तो उसे चेंबर समय पूर्व विभाग को अवगत कराये, तभी विभाग कार्रवाई कर पायेगा. विभाग और चेंबर मिल कर राज्य के विकास में सहभागी बनेंगे.
झारखंड चेंबर के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि चेंबर राज्य के व्यापार-उद्योग के बीच विकास की एक पुलिया है. चेंबर और सरकार एक संयुक्त परिवार है. चेंबर हमेशा विभाग के साथ सामंजस्य बना कर विकास के कार्यों को मूर्त रूप देगा. अगले साल फरवरी में आयोजित होनेवाले ग्लोबल इनवेस्टर समिट में चेंबर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. बैठक में चेंबर के उपाध्यक्ष कुणाल अजमानी, सह सचिव आनंद गोयल, राहुल मारू, कोषाध्यक्ष सोनी मेहता, मनीष सर्राफ, वरुण जालान, किशोर मंत्री, राम बांगड़, पूर्व अध्यक्ष बिकास सिंह, रतन मोदी, पवन शर्मा, ललित केडिया, विष्णु बुधिया, अखिलेश पांडेय, मुकेश पांडेय, चंद्रकांत रायपत, भानु प्रताप सिंह, राजेश मिश्रा, राजकुमार पोद्दार, प्रवीण जैन छाबड़ा, शंभु चूड़ीवाला आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement