Advertisement
डिप्टी मेयर के मकान हुआ असेसमेंट
रांची: राजधानी में नयी होल्डिंग टैक्स नियमावली के तहत बुधवार से भवनों के असेसमेंट का कार्य शुरू हो गया. नगर निगम के कर्मचारियों ने उप महापौर संजीव विजयवर्गीय के कोकर स्थित आवास व मार्केट कॉम्प्लेक्स का असेसमेंट कर इस कार्य की शुरुआत की. नये असेसमेंट में श्री विजयवर्गीय के 4500 वर्गफीट के भवन का सालाना […]
रांची: राजधानी में नयी होल्डिंग टैक्स नियमावली के तहत बुधवार से भवनों के असेसमेंट का कार्य शुरू हो गया. नगर निगम के कर्मचारियों ने उप महापौर संजीव विजयवर्गीय के कोकर स्थित आवास व मार्केट कॉम्प्लेक्स का असेसमेंट कर इस कार्य की शुरुआत की. नये असेसमेंट में श्री विजयवर्गीय के 4500 वर्गफीट के भवन का सालाना टैक्स 11 हजार रुपये आया. वहीं मार्केट कॉम्प्लेक्स (14000 वर्गफीट) का सालाना टैक्स 97 हजार रुपये आया.
ज्ञात हो कि इससे पूर्व श्री विजयवर्गीय अपने आवास का वार्षिक होल्डिंग टैक्स 2329 रुपये देते थे. वहीं मार्केट कॉम्प्लेक्स का टैक्स 16 हजार रुपये देते थे. श्री विजयवर्गीय ने अपने आवास का टैक्स चेक के माध्यम से नगर आयुक्त प्रशांत कुमार को सौंपा. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, ओएस नरेश सिन्हा, सिटी मैनेजर स्वाती राज, फरहत अनिसी, स्पैरो सॉफ्टटेक के दीपांकर कुमार व विशाल मौजूद थे.
वार्ड पार्षदों के मकानों का भी असेसमेंट : उप महापौर के घर का असेसमेंट किये जाने के साथ ही नगर निगम द्वारा शहर के 54 वार्ड पार्षदों के मकानों का भी असेसमेंट किया गया. हालांकि प्रथम दिन होने के कारण टैक्स का निर्धारण बुधवार को नहीं किया जा सका.
आज से सभी वार्डों में लगेंगे कैंप : नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि गुरुवार से शहर के सभी वार्डों के वार्ड कार्यालय में कैंप लगेंगे. लोग यहां से फॉर्म लेकर अपने घर की मापी कर उसे भरेंगे. फॉर्म भरने में किसी भी तरह की परेशानी होने पर टैक्स कलेक्टर को बतायें. टैक्स कलेक्टर घर की मापी करने में सहयोग करेंगे. एक बार मापी हो जाने के बाद भवन का टैक्स आसानी से निर्धारित किया जा सकेगा.
रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक गुरुवार को 11 बजे से होगी. बैठक में शहर की साफ-सफाई व्यवस्था, नयी होल्डिंग टैक्स नियमावली को लेकर लोगों को हो रही परेशानी, खेलगांव चौक से टाटीसिलवे को जाने वाली सड़क का नामकरण शहीद संकल्प के नाम पर करने, स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन में नगर निगम के एक प्रतिनिधि को रखने, घाघरा में बन रहे अपोलो अस्पताल के लिए जमीन का हस्तांतरण करने व डॉक्यूमेंटरी फिल्म बनाये जाने पर विचार-विमर्श किया जायेगा.
रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक गुरुवार को 11 बजे से होगी. बैठक में शहर की साफ-सफाई व्यवस्था, नयी होल्डिंग टैक्स नियमावली को लेकर लोगों को हो रही परेशानी, खेलगांव चौक से टाटीसिलवे को जाने वाली सड़क का नामकरण शहीद संकल्प के नाम पर करने, स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन में नगर निगम के एक प्रतिनिधि को रखने, घाघरा में बन रहे अपोलो अस्पताल के लिए जमीन का हस्तांतरण करने व डॉक्यूमेंटरी फिल्म बनाये जाने पर विचार-विमर्श किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement