प्रदेश के नेताओं को घेराव के मद्देनजर टास्क दिया गया है़ प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्यभर में अभियान चलाने काे कहा है़ नुक्कड़ सभा, होर्डिंग, पोस्टर-बैनर के माध्यम से लोगों तक पहुंचेंगे़ जिला स्तर पर भी लोगों को गोलबंद करने के लिए जुटेंगे़ बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने 13 नवंबर को विपक्षी पार्टियों द्वारा आयोजित राजभवन मार्च में कांग्रेस पार्टी की भागीदारी की भी घोषणा की.
कांग्रेसजनों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया गया़ .इधर पार्टी अध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी में सुराख कर सरकार गरीब आदिवासी, किसानों की जमीन छीनना चाहती है़ यह कानून आदिवासियों के लिए रक्षा कवच है, लेकिन सरकार संरक्षण नहीं दे रही है़ कॉरपोरेट के लिए जमीन हथियाने की साजिश है़ पार्टी इसका सदन से लेकर सड़क तक विरोध करेगी़ श्री भगत ने कहा कि सीएनटी एसपीटी में संशोधन हुआ, तो खामियाजा आदिवासी मूलवासियों को भुगतना पड़ेगा़
बैठक में पार्टी नेता आलोक कुमार दुबे, शमशेर आलम, रमा खलखो, आभा सिन्हा, शशिभूषण राय, राजेश गुप्ता छोटू, निरंजन पासवान, विनय सिन्हा दीपू, ज्योति सिंह मथारू, आरपी राजा, आभा सिन्हा, सुनील सिंह, सुरेंद्र सिंह, जगदीश साहू, सलीम खान, शाहबाज, कन्हैया सिंह, सुंदरी तिर्की सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए़