Advertisement
शनिवार को खुलेगी तीर्थाटन एक्सप्रेस
रांची : तीर्थाटन एक्सप्रेस शनिवार को हटिया से पुरी के लिए शाम पांच बजे खुलेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे. आइआरसीटीसी की अोर से 14 कोच वाली इस ट्रेन से राज्य के 1000 वृद्धों को तीर्थाटन कराने के लिए पुरी ले जाया जायेगा. इस ट्रेन पर सवार होनेवाले सभी वृद्धों […]
रांची : तीर्थाटन एक्सप्रेस शनिवार को हटिया से पुरी के लिए शाम पांच बजे खुलेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे. आइआरसीटीसी की अोर से 14 कोच वाली इस ट्रेन से राज्य के 1000 वृद्धों को तीर्थाटन कराने के लिए पुरी ले जाया जायेगा. इस ट्रेन पर सवार होनेवाले सभी वृद्धों का स्वागत किया जायेगा. सभी को सम्मान पूर्वक ट्रेन में बैठाया जायेगा.
वृद्ध यात्रियों की देखरेख के लिए आइआरसीटीसी के कर्मी व अधिकारी तैनात रहेंगे. ट्रेन के अंदर उन्हें हर सुविधा उपलब्ध होगी. भजन कीर्तन से लेकर भोजन व चिकित्सा तक की व्यवस्था होगी. दो दिन तक यह ट्रेन पुरी में रुकने के बाद फिर रांची आयेगी.
पुरी में होगी विशेष व्यवस्था : तीर्थ यात्रियों के लिए पुरी में विशेष व्यवस्था की गयी है. यहां सभी यात्रियों को रिसीव करने के बाद उन्हें ठहरने के लिए होटल व धर्मशाला ले जाया जायेगा. वहां से उन्हें पुरी व आसपास का इलाका घुमाया जायेगा. पुरी में रहने से लेकर खाना खाने व घुमाने तक की पूरी व्यवस्था नि:शुल्क है. यह सभी व्यवस्था आइआरसीटीसी की अोर से की गयी है. मालूम हो कि राज्य सरकार व उनके बीच एमअोयू हुआ है. इसके तहत वृद्धों को तीर्थाटन कराने को लेकर करार हुआ है. इस सेवा के लिए राज्य सरकार ने पहली खेप के लिए लगभग 83 लाख रुपये खर्च किये हैं. 18 को टाटा से इसी कड़ी में दूसरी ट्रेन रवाना होगी. इसके बाद बोकारो व जसीडीह से भी ट्रेन रवाना होगी. टाटा वाली ट्रेन पुरी जायेगी. वहीं अन्य दोनों जिलों से खुलनेवाली ट्रेन कौन सा तीर्थ स्थल जायेगी, यह अभी तय नहीं हो पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement