कुल 82 विधायकों की अनुशंसा पर इतने ही पुल योजना को स्वीकृति देनी थी, लेकिन किसी-किसी मंत्री व विधायक की अनुशंसा पर दो योजनाअों को भी स्वीकृति दी गयी है. विधायकों ने अति आवश्यक बताते हुए एक के बजाय दो पुल योजना की अनुशंसा की थी. इसे विभाग ने स्वीकार कर लिया है. इस तरह सूची 82 से बढ़ कर 99 हो गयी है. जानकारी के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष में पुल योजना के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. यह राशि नयी के साथ ही पुरानी योजनाअों पर भी खर्च करनी है.
Advertisement
99 पुलों को मिली स्वीकृति
रांची : मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से 99 पुलों को बनाने की स्वीकृति दे गयी गयी है. विभाग ने अब इन पुलों के डीपीआर बनाने का निर्देश दिया है. सारे पुल विधायकों की अनुशंसा पर उनके ही क्षेत्र में बनने हैं. कुल 82 विधायकों की अनुशंसा पर इतने ही पुल योजना को स्वीकृति देनी थी, […]
रांची : मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से 99 पुलों को बनाने की स्वीकृति दे गयी गयी है. विभाग ने अब इन पुलों के डीपीआर बनाने का निर्देश दिया है. सारे पुल विधायकों की अनुशंसा पर उनके ही क्षेत्र में बनने हैं.
कुल 82 विधायकों की अनुशंसा पर इतने ही पुल योजना को स्वीकृति देनी थी, लेकिन किसी-किसी मंत्री व विधायक की अनुशंसा पर दो योजनाअों को भी स्वीकृति दी गयी है. विधायकों ने अति आवश्यक बताते हुए एक के बजाय दो पुल योजना की अनुशंसा की थी. इसे विभाग ने स्वीकार कर लिया है. इस तरह सूची 82 से बढ़ कर 99 हो गयी है. जानकारी के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष में पुल योजना के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. यह राशि नयी के साथ ही पुरानी योजनाअों पर भी खर्च करनी है.
काम शुरू होने में लगेंगे डेढ़ माह
अभी इन योजनाअों पर काम शुरू होने में कम से कम डेढ़ माह लगेंगे. केवल डीपीआर बनने में ही एक सप्ताह से अधिक का समय लगेगा. इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया की जायेगी. टेंडर निष्पादन के बाद इस पर काम शुरू कराने में और एक माह लगेगा. इस तरह काम शुरू होने में सवा से डेढ़ माह लगेंगे. यानी दिसंबर अंत तक काम शुरू होगा. इसके बाद इस वित्तीय वर्ष में विभाग के पास तीन माह का ही समय बचेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement