रांची : पुरानी रांची के शिवगंज, मतियस कोचा निवासी पवन कुमार उर्फ पांडू की उसके दोस्तों ने बीयर की बोतल से हमला कर हत्या कर दी थी़ इस मामले में मृतक के भाई पंकज वर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़ जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने शिवगंज निवासी अमित कुमार सिंह, किशोरगंज […]
रांची : पुरानी रांची के शिवगंज, मतियस कोचा निवासी पवन कुमार उर्फ पांडू की उसके दोस्तों ने बीयर की बोतल से हमला कर हत्या कर दी थी़ इस मामले में मृतक के भाई पंकज वर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़ जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने शिवगंज निवासी अमित कुमार सिंह, किशोरगंज निवासी अर्जुन वर्मा व सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर रोड नंबर-3 निवासी राजेश कुमार साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़.
कोतवाली थाना प्रभारी के अनुसार धनतेरस की रात मजदूरी कर लौटने के बाद सभी दोस्त पुरानी रांची में शराब पी रहे थे़ पवन उर्फ पांडू को नाम बदल कर उसके दोस्त चिढ़ा रहे थे़ कई बार एक ही बात दोहराने पर पवन उग्र हो गया और उसने मारपीट शुरू कर दी़ उसके बाद तीनों दोस्तों ने मिल कर बीयर के बोतल से उसकी हत्या कर दी.
पुलिस का कहना है कि मारपीट करते हुए एक व्यक्ति ने तीनों आरोपी काे देखा था, उसने पुलिस को सभी के नाम बताये थे. उसी के बयान पर पुलिस ने उन तीनों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया़.