इस माैके पर उन्हाेंने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट अौर देश के अन्य प्रमुख एयरपोर्ट पर भी ऐसे बिक्री केंद्र खोले जायेंगे. झारखंड में खादी की पहचान बन चुकी है. इससे स्वरोजगार की संभावना बढ़ी है. यहां हुनर की कमी नहीं है. मौके पर सांसद रामटहल चौधरी, सांसद महेश पोद्दार आदि ने भी विचार रखे. खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि यहां पर मोदी बंडी, डिजायनर कुर्ती, सिल्क की साड़ी, पीतल की कलात्मक वस्तुएं, वेडिंग सूट, डिजायनर शर्ट आदि उपलब्ध रहेंगे. पहली बार खादी के चाय व कॉफी भी यहां पेश किये गये हैं. इसके अलावा बॉडी लोशन, फेस वाश, शैंपू, हैंडवाश व अन्य उत्पाद भी होंगे. अभी खादी के उत्पादों पर छूट दी जा रही है.
Advertisement
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में खुला खादी का पहला बिक्री केंद्र
रांची: राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के बिक्री केंद्र का उदघाटन मंगलवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में किया गया. उदघाटन नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने किया. संभवत: यह देश का पहला एयरपाेर्ट है, जहां खादी का काउंटर खुला है. इस माैके पर उन्हाेंने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट अौर देश के अन्य प्रमुख एयरपोर्ट […]
रांची: राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के बिक्री केंद्र का उदघाटन मंगलवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में किया गया. उदघाटन नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने किया. संभवत: यह देश का पहला एयरपाेर्ट है, जहां खादी का काउंटर खुला है.
इस माैके पर उन्हाेंने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट अौर देश के अन्य प्रमुख एयरपोर्ट पर भी ऐसे बिक्री केंद्र खोले जायेंगे. झारखंड में खादी की पहचान बन चुकी है. इससे स्वरोजगार की संभावना बढ़ी है. यहां हुनर की कमी नहीं है. मौके पर सांसद रामटहल चौधरी, सांसद महेश पोद्दार आदि ने भी विचार रखे. खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि यहां पर मोदी बंडी, डिजायनर कुर्ती, सिल्क की साड़ी, पीतल की कलात्मक वस्तुएं, वेडिंग सूट, डिजायनर शर्ट आदि उपलब्ध रहेंगे. पहली बार खादी के चाय व कॉफी भी यहां पेश किये गये हैं. इसके अलावा बॉडी लोशन, फेस वाश, शैंपू, हैंडवाश व अन्य उत्पाद भी होंगे. अभी खादी के उत्पादों पर छूट दी जा रही है.
प्रगति मैदान में भी लांच होंगे उत्पाद : उन्हाेंने बताया कि 114 नवंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में आइआइएफटी के मेले में भी खादी के कई उत्पाद लांच होंगे. इनमें लेडीज ट्राउजर, लेडीज कुर्ती, पुरुषों के लिए कुर्ता पायजामा, पठानी सूट, मोदी जैकेट, ब्लेजर, बिजनेस सूट, शर्ट, कार्गो, डिजाइनर पायजामा आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement