Advertisement
“246 करोड़ से बनेगा बिरसा मुंडा शौर्य स्थल
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची में भगवान बिरसा मुंडा शौर्य स्थल का निर्माण कराने का निर्देश दिया है. वे बुधवार को प्रोजेक्अ भवन में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के साथ बैठक कर रहे थे. 246 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले इस शौर्य स्थल में झारखंड के शहीदों की जीवनी के बारे […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची में भगवान बिरसा मुंडा शौर्य स्थल का निर्माण कराने का निर्देश दिया है. वे बुधवार को प्रोजेक्अ भवन में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के साथ बैठक कर रहे थे.
246 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले इस शौर्य स्थल में झारखंड के शहीदों की जीवनी के बारे में दर्शाया जायेगा. यहां लोग भगवान बिरसा मुंडा, तिलका मांझी, सिदो-कान्हू, विश्वनाथ शाहदेव समेत देश की आजादी की लड़ाई लड़नेवाले झारखंड के सभी सपूतों और सीमा पर देश की रक्षा में शहीद होनेवाले राज्य के शहीदों के बारे में जान हासिल कर सकेंगे. लाइट एंड साउंड के माध्यम से इसे दिखाया जायेगा. बैठक में राज्य के शहरों की विकास योजनाओं पर चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित खरे, ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके श्रीवास्तव व मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
86 करोड़ की लागत से बनेगा हज हाउस
बैठक में बताया गया कि राजधानी रांची में 85 करोड़ की लागत से हज हाउस व 160 करोड़ की लागत से रवींद्र भवन कन्वेंशन हॉल का निर्माण किया जायेगा. रांची की पांच प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा. शहरी क्षेत्र में पेयजल और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर भी काम किया जा रहा है. इस पर मुख्यमंत्री ने सभी की डीपीआर 15 नवंबर तक तैयार करने का निर्देश दिया है. दिसंबर में इन योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement