रांची. पुंदाग ओपी क्षेत्र की महिलाओं से सात लाख से अधिक की ठगी करनेवाली शबाना खान उर्फ स्वीटी को पुंदाग ओपी की पुलिस ने डोरंडा से गिरफ्तार किया है़ वह पुंदाग में छोटा-सा घर बना कर महिला समिति चलाती थी़ उसी दौरान उसने वहां कई महिलाओं से कुछ काम दिलाने के नाम पर ठगी कर ली थी़ जब महिलाओं ने काम के लिए बोला, तो स्वीटी टाल- मटोल करने लगी़
उसके बाद महिलाओं को लगा कि वह ठगी जा चुकी है़ एक सितंबर को पुंदाग ओपी में महिलाओं ने शबाना खान उर्फ स्वीटी पर प्राथमिकी दर्ज करायी़ उसके बाद वह पुंदाग का घर छोड़ कर डोरंडा में रहने लगी़ जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे डाेरंडा से गिरफ्तार कर लिया़ उसे मंगलवार को जेल भेजा जायेगा़