27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचतत्व में विलीन हुए जस्टिस आरएन वर्मा

रांची : जस्टिस आरएन वर्मा की रविवार काे हरमू मुक्ति धाम में अंत्येष्टि कर दी गयी. उनके पुत्र साेनी कुमार ने मुखाग्नि दी. अंत्येष्टि से पूर्व जवानों ने मुक्तिधाम में उन्हें अंतिम सलामी भी दी. इससे पहले एयर इंडिया के विमान से उनका शव रांची लाया गया. शनिवार काे एम्स में उनका निधन हाे गया […]

रांची : जस्टिस आरएन वर्मा की रविवार काे हरमू मुक्ति धाम में अंत्येष्टि कर दी गयी. उनके पुत्र साेनी कुमार ने मुखाग्नि दी. अंत्येष्टि से पूर्व जवानों ने मुक्तिधाम में उन्हें अंतिम सलामी भी दी.

इससे पहले एयर इंडिया के विमान से उनका शव रांची लाया गया. शनिवार काे एम्स में उनका निधन हाे गया था. उन्हें सेप्टीसेमिया हाेने के बाद एम्स, दिल्ली में भरती कराया गया था. जस्टिस वर्मा के सम्मान में साेमवार काे हाइकाेर्ट आैर राज्य भर के सिविल काेर्ट बंद रहेंगे.

इधर एयरपोर्ट पर पार्थिव शरीर के पहुंचने पर माहाैल शाेकाकुल हाे गया था. वहां कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पीके मोहंती, जस्टिस एचसी मिश्रा, जस्टिस अपरेश कुमार सिंह, जस्टिस एस चंद्रशेखर, जस्टिस अमिताभ गुप्ता, जस्टिस प्रमथ पटनायक, जस्टिस आर मुखोपाध्याय, जस्टिस एवी सिंह, जस्टिस डॉ एसएन पाठक, जस्टिस राजेश शंकर, जस्टिस अनंद सेन, जस्टिस रत्नाकर भेंगरा उपस्थित थे. इसके अलावा हाइकोर्ट के अधिकारीगण, अधिवक्ता सहित कई गणमान्य लोग पहुंचे थे. पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट से जस्टिस वर्मा के डोरंडा स्थित एजी मोड़ आवास लाया गया. पार्थिव शरीर के आते ही वहां का माहौल गमगीन हो गया.

जवानों ने दी अंतिम सलामी

जस्टिस आरएन वर्मा का पार्थिव शरीर लगभग तीन बजे हरमू स्थित मुक्तिधाम पहुंचा. वहां जवानाें ने आखिरी सलामी दी. इसके बाद धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम संस्कार में हाइकोर्ट के सभी जज, सिविल कोर्ट के न्यायिक पदाधिकारी, डीसी मनोज कुमार, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी, बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता व अन्य लोग शामिल हुए.

आज बंद रहेंगे हाइकोर्ट व सिविल कोर्ट

सब स्टेशन के लिए पटेल चौक पर मांगी भूमि

तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने चलायी लाठियां

वामदलों ने कहा, ग्रामीणों ने नहीं बांधा था पुलिसवालों को

ग्रामीणों ने कहा, लापता हैं छह ग्रामीण

अब्राहम मुंडा के घर में नहीं बचा कोई कमानेवाला

धन्य गुरु गोविंद सिंह जी…

वार्षिक महोत्सव पर निकली शोभायात्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें