रांची : खूंटी की जनता आक्रोश में है. वहां पुलिस की गोली से एक ग्रामीण की मौत हुई है. वामदलों की एक टीम ने वहां जाकर घटना की जानकारी ली. इसमें पाया कि सायको में ग्रामीणों ने पुलिस वालों को नहीं बांधा था. डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस के जवान ग्रामीणों को रोक रहे थे. ग्रामीण बस से रांची आना चाहते थे. डीएसपी के बॉडीगार्ड ने ग्रामीणों को गाली दी. पुलिस ने जानबूझ कर गोली चला कर एक व्यक्ति को मार दिया. यह जानकारी रविवार को माकपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में माकपा के गोपीकांत बख्शी, माले के जनार्दन प्रसाद और एसयूसीआइ के रॉबिन ने दी. उन्होंने बताया कि खूंटी के सात युवक गायब हैं.
इनको पुलिस द्वारा गायब किये जाने की सूचना है. इनकी उम्र 15 से 18 साल के बीच है. पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए. दोषी पुलिसकर्मियों पर 302 का मुकदमा चलाया जाना चाहिए. इसके खिलाफ मानवाधिकार आयोग में भी जायेंगे. घटना स्थल पर जाने वालों में सुधीर दास, शुभेंदु सेन और सिद्धेश्वर प्रसाद भी थे.