35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ने स्पेशल ट्रेन को रवाना किया

रांची : दिल्ली में 25 से 28 अक्तूबर तक राष्ट्रीय आदिवासी कार्निवाल आयोजित होनेवाला है. इसमें हिस्सा लेने के लिए झारखंड के कलाकारों की टीम रविवार को विशेष ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुई. हटिया से खुली इस विशेष ट्रेन को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों […]

रांची : दिल्ली में 25 से 28 अक्तूबर तक राष्ट्रीय आदिवासी कार्निवाल आयोजित होनेवाला है. इसमें हिस्सा लेने के लिए झारखंड के कलाकारों की टीम रविवार को विशेष ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुई. हटिया से खुली इस विशेष ट्रेन को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे वहां बेहतर प्रदर्शन करते हुए शील्ड लेकर आयेंगे. उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि गुरुवार से हटिया-एनार्कुलम एक्सप्रेस चलने लगेगी. यह ट्रेन यहां के लोगों के लिए एक तोहफा होगी. उन्होंने कहा कि राज्य में रेल नेटवर्क का तेजी से विस्तार होगा.
राज्य की संस्कृति अब देश की राजधानी नयी दिल्ली में गूंजेगी. हमारा रेलवे स्टेशन भी विश्वस्तरीय बने, स्मार्ट बने इसके लिये भी राज्य सरकार द्वारा पहल की जा रही है. गुमला विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि देश में पहली बार इस ढंग का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर विधायक गंगोत्री कुजूर, विधायक राम कुमार पाहन, कल्याण सचिव हिमानी पांडेय, एडीआरएम विजय कुमार, नीरज कुमार सहित अन्य रेल के अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें