सेंदरा करने की नीयत से भीड़ ने पुलिसकर्मियों को रस्सी से बांध दिया और उनके साथ मारपीट करने लगे. उनकी मदद के लिए पहुंचे थाना प्रभारी अड़की व पुलिस बल को भी भीड़ ने बंधक बना लिया. इसके बाद खूंटी से डीएसपी मुख्यालय, पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. वहां पहुंचते ही ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. भीड़ द्वारा चलाये गये फरसे से डीएसपी के अंगरक्षक के सिर में गंभीर चोट लगी. भीड़ द्वारा लाठी एवं अन्य हथियारों से पुलिस पर प्रहार किया गया.
इसमें डीएसपी मुख्यालय का हाथ टूट गया. इस तरह कुल सात पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. इसी बीच उग्र भीड़ पहले से बांध कर रखे गये पुलिसकर्मियों का सेंदरा करने के लिए आगे बढ़ी, तो पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलायी, जिसमें अब्राहिम मुंडा की मृत्यु हो गयी एवं निशा पूर्ति, शनि पूर्ति तथा सुगरा मुंडा घायल हो गये. मृतक के लिए दो लाख व घायलों के लिए एक-एक लाख रुपये की मुआवजा राशि की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है. घटनास्थल पर पुलिस उप-महानिरीक्षक, रांची कैंप कर रहे हैं. रांची से अतिरिक्त पुलिस बल भी वहां भेजा गया है.