उनमें से दो अपराधी मोटरसाइकिल से उतर कर दीपा देवी के घर की ओर गये और एक मोटरसाइकिल को स्टार्ट कर रोड में ही खड़ा था. दोनों नकाबपोश अपराधियों ने दीपा के माथे में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
दीपा देवी उस समय अपने घर में खाना बना रही थी. घर में पति एवं बच्चे भी थे. दो नकाबपोश के हाथ में बंदूक थी और एक अपने हाथ में तलवार लिये हुए था. सूचना मिलने के बाद ठाकुरगांव पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. किन कारणों से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना से ग्रामीण हतप्रभ हैं.