Advertisement
जांच: वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, 27 वाहनों से 42 हजार की वसूली
रांची: नामकुम पुल के समीप (दुर्गा सोरेन चौक के पास) लालपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी खुर्शीद आलम के नेतृत्व में गुरुवार को बस, चार पहिया छोटे वाहन व दो पहिया वाहनों की चेकिंग की गयी़ चेकिंग के दौरान 27 वाहनों से 42 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं, बहू बाजार के समीप कोतवाली(चुटिया) ट्रैफिक थाना प्रभारी […]
रांची: नामकुम पुल के समीप (दुर्गा सोरेन चौक के पास) लालपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी खुर्शीद आलम के नेतृत्व में गुरुवार को बस, चार पहिया छोटे वाहन व दो पहिया वाहनों की चेकिंग की गयी़ चेकिंग के दौरान 27 वाहनों से 42 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं, बहू बाजार के समीप कोतवाली(चुटिया) ट्रैफिक थाना प्रभारी रामदेव रवि ने चार पहिया वाहनों की चेकिंग की़ सीट बेल्ट नहीं लगानेवाले और कागजात दुरुस्त नहीं रखने वालों पर जुर्माना किया गया़.
ट्रक खराब होने से रोड जाम : कोकर चौक के पास गुरुवार दोपहर 2़ 45 बजे के एक दस चक्का ट्रक ब्रेक डाउन हो गया़, जिस कारण वहां घंटों जाम लगा रहा़ हालांकि ट्रैफिक पुलिस आवागमन सामान्य करने में लगी रही. बाद में रांची पुलिस द्वारा क्रेन की व्यवस्था कर ट्रक को हटाया गया़ उसके बाद शाम 5़ 15 बजे यातायात सामान्य हुआ़.
ट्रैफिक डीएसपी सम्मानित : ट्रैफिक डीएसपी राधा प्रेम किशोर को महिला ऑटो चालक संघ की अध्यक्ष आरती बेहरा ने अरगोड़ा चौक पर सम्मानित किया़ उन्हें अरगोड़ा चौक पर बांयी लेन बना कर हरमू रोड में यातायात सामान्य करने के लिए सम्मानित किया गया़ बताया जाता है कि ट्रैफिक डीएसपी के प्रयास से हरमू बाइपास रोड में जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिली है़ सम्मानित करने के दौरान प्रदेश ऑटो चालक महासंघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी भी उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement