ओरमांझी. भाजपा ओरमांझी मंडल कार्यसमिति की बैठक गुरुवार को मंडल अध्यक्ष दिलीप मेहता की अध्यक्षता में हुई. आरटीसी कॉलेज दड़दाग में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा गरीबों की पार्टी है. यदि सीना तान कर बातें करने वाली पार्टी है तो वह भारतीय जनता पार्टी है. सबका साथ, सबका विकास करने वाली पार्टी है. भाजपा की सरकार जिस-जिस राज्यों में है, भ्रष्टाचारमुक्त शासन है.
उन्होंने मजबूत सरकार के लिए गांव-गांव में संगठन मजबूत करने पर बल दिया. कहा कि भाजपा विकास के लिए पानी, बिजली, सड़क को गांव-गांव तक पहुंचाने वाली पार्टी है. मुरलीधर राव ने ओरमांझी मंडल के कार्यकर्ताओं को आह्वान कर कहा कि प्रखंड के 18 पंचायतों के 72 बूथों पर बूथस्तरीय कमेटी बना कर विकास करें.
बूथस्तर पर जमीनी कार्यकर्ता तैयार करें. बैठक में खिजरी विधायक राम कुमार पाहन, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश, प्रो आदित्य प्रसाद साहू, ग्रामीण जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार चौधरी, मानकी राजेंद्र साही, सुरेंद्र महतो, मंडल अध्यक्ष दिलीप मेहता, राजकिशोर साहू, दुर्गाशंकर साहू, राजेश गुप्ता, वीरेंद्र साहू, उमाशंकर साहू, शैलेंद्र मिश्र, खालिक खान, अमर नाथ चौधरी, संजय कुमार साहू, सत्यनारायण तिवारी, कैलाश महतो, शशि भूषण सिंह, अनिल कुमार महतो, नरेंद्र कुमार सिंह, जय कुमार महतो व अन्य उपस्थित थे.