रांची-पुरूलिया रोड पर दुर्गा सोरेन चौक के समीप जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ ) नागेंद्र पासवान के नेतृत्व में वाहनों की जांच हुई. वाहन चेकिंग अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान, ट्रैफिक डीएसपी राधाप्रेम किशोर समेत कई अधिकारी शामिल थे. जांच के दौरान कई स्कूली बसें निर्धारित मापदंड के अनुरूप नहीं पायीं गयी. ज्यादातर स्कूली बसों के खलासी व चालक ड्रेस कोड में नहीं मिले. फर्स्ट एड बॉक्स भी नदारद था़ दिन के करीब तीन बजे अभियान चलाया गया. लगभग दो घंटे तक स्कूली बसों की जांच हुई. कुछ बसों में दस्तावेज नहीं पाये गये, जबकि एक स्कूली बस का खलासी कम उम्र का मिला. जिला परिवहन कार्यालय द्वारा संबंधित स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया जायेगा. सहजानंद चौक पर हुई जांच में डीपीएस, संत जेवियर्स, सफायर स्कूल व संत अंथोनी स्कूल की बसों को मापदंड के अनुरूप पाया गया. इधर, लोआडीह चौक पर कई निजी वाहनों की जांच की गयी.
Advertisement
लगाम: एक दर्जन से अधिक स्कूल बसों की हुई जांच, कागजात नदारद, ड्रेस कोड का भी पालन नहीं
रांची/ नामकुम:जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को सहजानंद चौक व लोआडीह चौक में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. दोपहर तीन बजे से शुरू हुए इस अभियान में विशेष रूप से व्यावसायिक व स्कूली बसों की जांच की गयी. जांच के क्रम में गड़बड़ी पाये जाने पर विभिन्न गाड़ियों से 30 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. साथ ही […]
रांची/ नामकुम:जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को सहजानंद चौक व लोआडीह चौक में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. दोपहर तीन बजे से शुरू हुए इस अभियान में विशेष रूप से व्यावसायिक व स्कूली बसों की जांच की गयी. जांच के क्रम में गड़बड़ी पाये जाने पर विभिन्न गाड़ियों से 30 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. साथ ही एक ट्रक को परमिट व टैक्स का कागजात नहीं होने के कारण जब्त किया गया.
क्या था आदेश
सभी स्कूल बसों के चालक व खलासी के लिए ड्रेस कोड निर्धारित है. चालक काे नीला व खलासी के लिए ग्रे पोशाक पहने को कहा गया था. पोशाक पर नाम व स्कूल का नाम अंकित रहेगा.
स्कूल बसों में क्या-क्या रखना है
फर्स्ट एड बॉक्स, लो पैडस्टेयिल, खिड़की में जाली, फायर फाइटिंग मशीन, स्कूल बैग रखने के लिए कैरियर व केयर टेकर आदि.
जिन स्कूल बसों में गड़बड़ी मिली
जेवीएम श्यामली: ड्रेस कोड नदारद-जेएच01बीक्यू-5193
टेंडर हर्ट: ड्रेस कोड नदारद- जेएच 01एवाई-5130
डीएवी पुंदाग: ड्रेस कोड व फर्स्ट एड बॉक्स नदारद-जेएच01बीएफ-1985
संत मेरी डोरंडा : ड्रेस कोड नदारद- जेएच017इ-7280
संत थोमस: ड्रेस कोड नदारद, खलासी कम उम्र का -जेएच01बीआर-5027
जेके इंटरनेशनल स्कूल: वाहन का कोई दस्तावेज नहीं मिला.
डीएवी स्वर्णरेखा पब्लिक स्कूल : ड्रेस कोड नहीं मिला-फर्स्ट एड बॉक्स नदारद
डीएवी हेहल: ड्रेस कोड व वाहन के दस्तावेज नदारद मिले- जेएच01एजेड-8251
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement