36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

पांच लाख का इनामी नक्सली कृष मुंडा की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस को उसके गांव आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से उसकी गरिफ्तारी के लिए गांव की घेराबंदी कर छापेमारी की गयी. गिरफ्तार नक्सली की उम्र महज 21 वर्ष है. रांची: पांच लाख के इनामी […]

पांच लाख का इनामी नक्सली कृष मुंडा की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस को उसके गांव आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से उसकी गरिफ्तारी के लिए गांव की घेराबंदी कर छापेमारी की गयी. गिरफ्तार नक्सली की उम्र महज 21 वर्ष है.
रांची: पांच लाख के इनामी नक्सली बुंडू-चांडिल एरिया कमेटी के सचिव कृष मुंडा की तलाश 11 मामलों में रांची, सरायकेला और खूंटी पुलिस को थी. वह वर्ष 2008 में संगठन में शामिल हुआ था. राममोहन के गिरफ्तार होने पर रांची और सरायकेला की सीमा पर कृष मुंडा को फिर से संगठन को मजबूत बनाने की जिम्मेवारी मिली थी.

यह जानकारी मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने दी. एसएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कृष मुंडा अपने गांव में आया हुआ है. इस सूचना पर सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट विवेक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम जारगो गांव पहुंची और गांव की घेराबंदी की. छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को देख कर भागने लगा. तब उसे टीम में शामिल अधिकारियों ने दौड़ा कर पकड़ लिया, जिसने पूछताछ में अपना नाम कृष मुंडा बताया. वह तमाड़ थाना क्षेत्र के बारेडीह का रहनेवाला है. उसकी गिरफ्तारी 16 अक्तूबर को उसके गांव से हुई थी. एसएसपी ने बताया कि कृष ने संगठन के बारे में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं. जिसके आधार पर पुलिस अभी काम रही है. संगठन के पुराने सहयोगियों के बारे में भी कृष मुंडा ने पुलिस को पूरी जानकारी दी है. एसएसपी के अनुसार राम मोहन की गिरफ्तारी के बाद संगठन की जिम्मेवारी कृष को मिली थी. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी तमाड़ जितेंद्र कुमार रमण, मनोहर बारला के अलावा पुलिस व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.
12 अगस्त 2016 को संगठन छोड़ा : कृष ने बताया कि वह सातवीं पास है. वह वर्ष 2008 में संगठन में शामिल हुआ था. उसे चरण सिंह मुंडा ने पहले सांस्कृतिक टीम में शामिल किया था. बीच में वह एक बार संगठन छोड़ कर अपने घर लौट आया था. दोबारा उसे राजकिशोर ने पार्टी में शामिल किया था. वर्ष 2008 में कृष मुंडा राहे में पांच पुलिस की हत्या करने और इनसास लूटने की घटना में शामिल रहा था, लेकिन तब उसका नाम पुलिस के रिकॉर्ड में नहीं आया था. वह वर्ष 2016 में हुरंगदा में अन्य नक्सलियों के साथ गाड़ी जलाने की एक घटना में शामिल रहा था. 12 अगस्त, 2016 को वह संगठन से अलग हो गया और पुलिस से बचने के लिए छिप कर इधर-उधर रहने लगा.

कृष मुंडा के अनुसार वह संगठन में शामिल होने के बाद संगठन में शामिल साेनिया नामक एक युवती से प्रेम विवाह किया था. वह करीब एक माह पूर्व संगठन से अलग होकर अड़की थाना में सरेंडर कर चुकी है. वह वर्तमान में जेल में है. कृष मुंडा से नक्सली कुंदन पाहन के बारे में भी पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की, लेकिन उसने कुंदन के बारे में वर्तमान में किसी प्रकार की जानकारी होने से इनकार किया है. वह झारखंड में है या नहीं, इसके बारे में भी कृष को कोई जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें