Advertisement
सम्राट गिरोह का शूटर कुलदीप साहू गिरफ्तार
रांची/खूंटी: खूंटी पुलिस ने 16 अक्तूबर की देर रात इदरी जंगल की घेेराबंदी कर सम्राट गिरोह के कुख्यात अपराधी कुलदीप महतो उर्फ कुलदीप साहू को गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ तीन अन्य अपराधी जार्ज लुकस, अजीत लांग, संतोष लांग उर्फ टीपर की भी गिरफ्तारी हुई है. कुलदीप महतो पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित […]
रांची/खूंटी: खूंटी पुलिस ने 16 अक्तूबर की देर रात इदरी जंगल की घेेराबंदी कर सम्राट गिरोह के कुख्यात अपराधी कुलदीप महतो उर्फ कुलदीप साहू को गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ तीन अन्य अपराधी जार्ज लुकस, अजीत लांग, संतोष लांग उर्फ टीपर की भी गिरफ्तारी हुई है. कुलदीप महतो पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित था. अपराधियों के पास से 7.65 की एक पिस्टल, दो जीवित कारतूस, 315 बोर का एक देसी कट्टा, दो जीवित कारतूस, छह मोबाइल व अन्य सामान बरामद किये गये.
कैसे मिली सफलता : एसपी अनीस गुप्ता को 16 अक्तूबर की देर रात सूचना मिली कि कुलदीप महतो अपने गिरोह के साथ इदरी जंगल में जुटा है. उसका इरादा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का है. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ रणवीर सिंह, अनि बासुदेव शाह ने पुलिस बल के साथ जंगल को चारों तरफ से घेर लिया. तलाशी में उक्त चारों पकड़े गये. पुलिस को शक है कि दो अपराधी भाग निकलने में सफल रहे.
कुलदीप के खिलाफ थाने में 11 मामले
कुलदीप के खिलाफ विभिन्न थाने में 11 मामले दर्ज हैं. इनमें कर्रा थाना कांड संख्या 24/12, 25/12, 25/13, 92/14, 10/15, 15/15, 83/15, 57/15, खूंटी थाना कांड संख्या 88/16, 121/16, मुरहू थाना कांड संख्या 48/11 दर्ज है. अधिकतर मामले लेवी वसूली, हत्या व लूट के हैं.
अपना गिरोह बनाया था
एसपी ने बताया कि कुलदीप महतो सम्राट गिरोह का खूंखार शूटर था. हाल के दिनों में वह अपना एक अलग गिरोह बनाने में लगा था. पहले भी हत्या के केस में जेल जा चुका था. ग्रामीण दिनेश साहू के पिता की हत्या में भी शामिल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement