24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनातन और सरना एक अलग बताना साजिश है

गुमला/रांची: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश जी ने कहा है कि वर्तमान समय में भारत की अखंडता को तोड़ने के लिए षडयंत्र किया जा रहा है, जिसमें सनातन व सरना समाज को अलग-अलग बता कर तोड़ने की साजिश चल रही है. सरना व सनातन एक हैं, जिसे हम सभी हिंदू […]

गुमला/रांची: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश जी ने कहा है कि वर्तमान समय में भारत की अखंडता को तोड़ने के लिए षडयंत्र किया जा रहा है, जिसमें सनातन व सरना समाज को अलग-अलग बता कर तोड़ने की साजिश चल रही है. सरना व सनातन एक हैं, जिसे हम सभी हिंदू कहते हैं, जिसने धर्म व धरती के लिए बलिदान किया.

वह हिंदू जागरण मंच की ओर से सोमवार को परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम गुमला में आयोजित सरना सनातन महासम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने रामरेखा धाम के बाबा उमाकांत महाराज जी के साथ मिल कर महासम्मेलन का शुभारंभ किया. श्री इंद्रेश ने हाल ही में कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में शहीद जवान नायमन कुजूर, बिरसा मुंडा व बख्तर साय जैसे वीर सपूतों का नाम लेते हुए कहा कि गुमला की धरती के ये वीर सपूत हैं. उन्होंने कहा कि धर्मातांरण पुण्य का काम नहीं है. उन्होंने कहा कि हम धर्म के नाम पर दंगे, झगड़े, बंटवारा व तनाव नहीं चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते हुए कहा कि वर्तमान में उड़ी हमले में शहीद सैनिकों का बदला देश के पीएम ने सर्जिकल स्ट्राइक चला कर लिया है. इससे पहले पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने का प्रयास किया गया, लेकिन पाकिस्तान नहीं माना. इसलिए पीएम को सर्जिकल स्ट्राइक कराना पड़ा. उसी तरह गुमला की धरती से धर्मांतांरण को मिटाने के लिए हम सभी को मिल कर सर्जिकल स्ट्राइक चलाने की जरूरत है. दीपावली में विदेशी सामान का बहिष्कार करें. अंत में उन्होंने बेटी बचाओ व स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया.
गो, गौरी, गंगा का मतलब ही हिंदू : उमाकांत
रामरेखा धाम के बाबा उमाकांत जी महाराज ने कहा कि हिंदू का अर्थ है गो, गौरी, गंगा की रक्षा करना. हिंदू समाज में सरना व सनातन होते हैं. विदेशी शक्तियों द्वारा इन्हें तोड़ने का षडयंत्र किया जा रहा है, जिसे हम सभी को मिल कर असफल करना है. जो गलत मंशा से हमारे देश में अपनी जड़ों को फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें उखाड़ कर फेंकने के लिए हिंदू समाज को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार होना होगा. उत्तर पूर्व क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ सुमन ने कहा कि मजहब को आधार बना कर जिन लोगों ने बंटवारा किया है, वह भाई नहीं है. जो नहीं है राम का, वह किसी काम का नहीं है. उन्होंने कहा कि धर्मातांरण महापाप है. इसे रोको.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें